scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशदिल्ली के शाहबाद डेरी में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया

दिल्ली के शाहबाद डेरी में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया

दिल्ली की एक अदालत ने शाहबाद डेरी इलाके में एक किशोरी की निर्मम हत्या करने के आरोपी साहिल की हिरासत की अवधि गुरुवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: शाहबाद डेरी इलाके में हुए नाबालिग लड़की के हत्याकांड मामले में पुलिस ने कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है. 20 वर्षीय साहिल ने इसी चाकू नाबालिग लड़की के शरीर में 20 बार से ज्यादा बार वार किया था.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अदालत ने आरोपी की पुलिस हिरासत की अवधि तीन दिन बढ़ा दी है. उससे फिर पूछताछ की गयी और उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि साहिल का अन्य लोगों से भी आमना-सामना कराया गया क्योंकि वह बार-बार अपना बयान बदलता था. उन्होंने बताया कि मृतका के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से अलग से भी पूछताछ की गयी और उनके बयानों का मिलान किया गया.

गौरतलब है कि साहिल ने पिछले रविवार की शाम को शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की चाकू से 20 से अधिक बार वार करके और फिर पत्थर से कुचलकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, लड़की के शरीर पर जख्म के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी भी फट गई थी.

साहिल को अगले दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था. उसने अपराध के बाद चाकू कथित तौर पर रिठाला की झाड़ियों में फेंक दिया था.


यह भी पढ़ें: ‘दूसरे आंदोलन के लिए तैयार हैं किसान’ मुजफ्फर नगर महापंचायत में खाप ने की पहलवानों के समर्थन की घोषणा


share & View comments