scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधसीजेआई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला की जमानत के खिलाफ पुलिस की अर्जी

सीजेआई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला की जमानत के खिलाफ पुलिस की अर्जी

प्रधान न्यायाधीश के घर पर स्थित कार्यालय में काम कर चुकी महिला फिलहाल जमानत पर है और दिल्ली पुलिस ने इसे रद्द कराने के लिए इस महीने की शुरुआत में एक जिला अदालत में अर्जी दी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी महिला रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश के एक मुकदमे का सामना कर रही है, और पुलिस ने उसकी जमानत रद्द करने के लिए अदालत में एक अर्जी दी है. अधिकारियों ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश के घर पर स्थित कार्यालय में काम कर चुकी महिला फिलहाल जमानत पर है और दिल्ली पुलिस ने इसे रद्द कराने के लिए इस महीने की शुरुआत में एक जिला अदालत में अर्जी दी थी.

जमानत रद्द करने की पुलिस की याचिका पर दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई शनिवार को होनी थी, लेकिन आरोपी उपस्थित नहीं थी, जिस कारण सुनवाई नहीं हो पाई. अब वह 24 अप्रैल तक जमानत पर रहेगी. पूर्व जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पर रिश्वतखोरी का आरोप है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 506, और 120बी के तहत आरोप लगाए गए हैं.


यह भी पढ़ेंः चीफ जस्टिस गोगोई पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, वे बोले कि न्यायपालिका खतरे में


नवीन कुमार नामक एक व्यक्ति ने पिछले महीने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने पिछले महीने उसे गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ 3 मार्च, 2019 को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिला अदालत ने उसे 11 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन 12 मार्च को उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सर्वोच्च न्यायालय में काम करते हुए महिला ने उसे प्रॉसेस सर्वर या चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी के रूप में सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त कराने के लिए पैसे मांगे थे.शिकायत में कहा गया है कि कुमार ने कथित तौर पर आरोपी महिला को 50,000 रुपये का अग्रिम भुगतान किया था, लेकिन नियुक्ति के बारे में उसने उसे कोई सूचना नहीं दी.

शिकायत के अनुसार, कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय परिसर में उससे मुलाकात की थी और शीर्ष अदालत में अपनी नियुक्ति का ब्योरा मांगा था. कुमार ने आगे आरोप लगाया कि महिला ने उससे कहा कि वह उससे सर्वोच्च न्यायालय परिसर में न मिले, और यदि वह ऐसा करता है तो महिला उसे एक झूठे मामले में फंसा देगी. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई. कुमार ने अपराध शाखा के डीसीपी को भी एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी और उसके लोग उसे धमकी दे रहे हैं.

चीफ जस्टिस गोगोई ने यौन उत्पीड़न के आरोप खारिज किये

वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. एक महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट की एक स्पेशल बेंच ने मामले की सुनवाई की. बेंच ने मीडिया को इस मामले में संयम बरतने की अपील की.

आरोपों पर गोगोई ने कहा, ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता खतरे में हैं. अगले हफ्ते कई महत्वपूर्ण मुद्दों की सुनवाई होनी है. इसलिए मेरे ऊपर जान बूझकर ऐसे आरोप लगाए गए हैं.’

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने उपर लगे आरोप पर कहा ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि नि:संदेह हर कर्मचारी के साथ उचित और शालिन व्यवहार किया जाता है. इस कर्मचारी ने डेढ़ माह तक कार्य किया. आरोपों लगने के बाद मैंने उन्हें जवाब देना उचित नहीं समझा. उन्होंने कहा, ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता गंभीर खतरे में है और यह दयनीय है. न्यायाधीशों को यहां परिस्थितियों में काम करना पड़ता है. इसलिए मैं कहता कि अच्छे लोग (वकील) इस पेशे में (न्यायिक) नहीं आ रहे हैं.’

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments