scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशजादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने चलाई लाठियां, जेएनयू में हुई हिंसा का कर रहे थे विरोध

जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने चलाई लाठियां, जेएनयू में हुई हिंसा का कर रहे थे विरोध

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी कर दिया. जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. छात्र रविवार को जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाप प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी कर दिया.

यह घटना कोलकाता के सुलेखा मोर के पास की है जहां विश्वविद्यालय के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे.

देश भर के कई विश्वविद्यालयों के छात्र जेएनयू में रविवार शाम को हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हैदराबाद विश्वविद्यालय, उस्मानिया विश्वविद्यालय में भी इसी तरह के प्रदर्शनों का नेतृत्व छात्रों ने किया.

बता दें कि दिल्ली स्थित देश के प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार शाम को कुछ नकाबपोश लोगों ने कैंपस में घुसकर तोड़फोड़ की थी और छात्रों को मारा था. कैंपस के साबरमती हॉस्टल में काफी तोड़फोड़ की गई थी. नकाबपोश लोगों ने छात्रों को काफी मारा था जिसके बाद लगभग दो दर्जन छात्रों को एम्स में भर्ती कराया गया था.

जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष को भी इस दौरान काफी चोट आई थी. एम्स से आने के बाद सोमवार को जेएनयूएसयू ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि इस पूरी घटना के पीछे एबीवीपी और आरएसएस के लोगों का हाथ है.

वहीं एबीवीपी से जुड़े लोगों का कहना है कि ये वाम संगठन के लोगों का काम है. अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है.

इस पूरे मुद्दे पर राजनीति भी जोर पकड़ रही है. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.

share & View comments