scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअपराधफरीदाबाद: महिला को बेल्ट से बुरी तरह पीट रहे पुलिस वाले गिरफ्तार

फरीदाबाद: महिला को बेल्ट से बुरी तरह पीट रहे पुलिस वाले गिरफ्तार

महिला पुलिस वालों से कुछ कहने की कोशिश कर रही है लेकिन पुलिस वाला लगातार पीटे जा रहा है. वीडियो में कोई महिला पुलिस नहीं दिखाई दे रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले दो-तीन दिन से हरियाणा के फरीदाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पुलिस वाला एक महिला को कथित तौर पर बेल्ट से पीटता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी एक पुलिस वाला है और महिला से पूछताछ कर रहा भी पुलिस वाला. कुछ लोग पुलिस की वर्दी पहनें हुए हैं तो कुछ पुलिस वर्दी की पैंट व टीशर्ट. महिला पुलिस वालों से कुछ कहने की कोशिश कर रही है लेकिन पुलिस वाला लगातार पीटे जा रहा है. महिला से किसी व्यक्ति का फोन नंबर मांगा जा रहा है और वो कुछ बताने की कोशिश भी कर रही है.

वीडियो में न कोई महिला पुलिस दिखाई दे रही है और न ही ये थाने का सीन लग रहा है. पुलिस किसी पार्क में देर रात इस महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करती हुई नजर आ रही है जो कानूनन गलत है. 

ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने खट्टर सरकार और हरियाणा पुलिस से सवाल पूछने शुरू कर दिए. उसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुटी. इस बात की जानकारी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.

जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह है प्रदेश में खट्टर साहब के पुलिस महकमे की असली तस्वीर. एक महिला की पुरुष पुलिस वाले बेल्टों से पिटाई कर रहे हैं और आसपास खड़े जनता के रक्षक ही उसे चुपचाप देख रहे हैं. शर्म आती है ऐसे दृश्य देखकर. कानून का तमाशा बना कर रख दिया.’

हरियाणा पुलिस ने बताया है, ‘ये वीडियो पिछले साल अक्टूबर महीने का है. पीड़िता ने मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. पुलिस ने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों और तीन एसपीओ को सस्पेंड कर दिया है. इनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है बाकी आरोपियों को पकड़ने की पूरी कोशिशें की जा रही हैं.’

हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा पुलिस महिलाओं के हकों और सुरक्षा के लिए सजग है और वो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगी. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने धारा 342, 323 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कुछ वेबसाइटों ने छापा है कि मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने का है. पुलिस अभी पीड़िता का पता नहीं लगा सकी है. उसकी खोजबीन जारी है. वहीं, अखबारों की मानें तो उक्त महिला और एक पुरुष देर रात पार्क में बैठे थे. पुलिस को किसी गलत काम का अंदेशा हुआ तो उन्होंने महिला को पकड़ लिया लेकिन पुरुष फरार हो गया. 

इस घटना पर एक प्रतिशत भी यकीन करें तो भी पुलिस का रवैया कानूनन गलत है. इस पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को नोटिस भेजकर मामले की रिपोर्ट तलब की है. 

share & View comments