scorecardresearch
Thursday, 12 December, 2024
होमदेशशायर मुनव्‍वर राना का 'हम होते तो मार देते' वाला बयान वायरल, नफरत फैलाने के आरोप में मुकदमा हुआ दर्ज

शायर मुनव्‍वर राना का ‘हम होते तो मार देते’ वाला बयान वायरल, नफरत फैलाने के आरोप में मुकदमा हुआ दर्ज

मुनव्वर राना ने अपने फ्रांस की घटना पर दिए गए बयान में कहा था कि अगर कोई उनके माता-पिता या भगवान का गंदा कार्टून बनाता है, तब वे भी उसकी हत्या कर देंगे.

Text Size:

लखनऊ : शायर मुनव्‍वर राना के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में कथित रूप से धार्मिक आधार पर समूहों में दुश्‍मनी को बढ़ावा देने के आरोप में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार मुनव्‍वर राना ने फ्रांस में एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और एक व्यक्ति की हत्‍या के संदर्भ में एक न्‍यूज चैनल को साक्षात्‍कार दिया था जिसमें उनका बयान कथित रूप से विभिन्‍न समुदायों में वैमनस्‍य फैलाने और सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है.

एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को हजरतगंज कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक ने मुनव्‍वर राना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. उनके खिलाफ धारा 153-ए (धर्म और भाषा के आधार लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश), 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावना का अपमान करने के इरादे से किया गया दुर्भावनापूर्ण कृत्‍य), 505(1(बी) (जनता के बीच भय पैदा करने के इरादे से शरारत करना और अपराध के लिए प्रेरित करना), 505 (2) (नफरत पैदा करने वाला बयान देना) तथा सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 और 66 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

राना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस उपनिरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राना के बयान से लोक शांति भंग होने की पूर्ण आशंका है.

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने साक्षात्‍कार का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है.

क्या कहा था राना ने वीडियो में

मुनव्वर राना ने अपने फ्रांस की घटना पर दिए गए बयान में कहा था कि अगर कोई उनके माता-पिता या भगवान का गंदा कार्टून बनाता है, तब वे भी उसकी हत्या कर देंगे. इस वीडियो में रिपोर्टर राणा से पूछता है तो क्या आप फ्रांस में हुई घटना का समर्थन कर रहे हैं तो वह कहते हैं ‘हां.’ रिपोर्टर से बात करते हुए मुनव्वर राना कहते हैं, ‘कोई हमारे माता-पिता या फिर भगवान का गंदा, आपत्तिजनक कार्टून बनाता है तो हम उसे मार देंगे.’ मशहूर शायर ने यह भी कहा था कि जिसने भी पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया, उसने ऐसा करके गलत किया.

चौतरफा घिरने के बाद बदला बयान

अपने बयान को लेकर चौतरफा घिरने के बाद मुनव्वर राना ने सफाई देते हुए कहा, ‘इस समय फ्रांस में जो कुछ भी हो रहा है, सब गलत है.’

‘इस्लामी मजहब से छेड़छाड़ करने वाला कार्टून बनाना भी गलत था और उस कार्टूनिस्ट या शिक्षक को मारने वाली घटना भी गलत है.’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments