scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशशायर मुनव्वर राना ने 'लव जिहाद' पर BJP नेताओं को निशाने पर लिया, TMC सांसद ने इसे चुनावी हथकंडा बताया

शायर मुनव्वर राना ने ‘लव जिहाद’ पर BJP नेताओं को निशाने पर लिया, TMC सांसद ने इसे चुनावी हथकंडा बताया

राना ने एक ट्वीट में कहा कि इस पर बने क़ानून को हम समर्थन इस शर्त पर देते हैं कि इसकी शुरुआत पहले केंद्र सरकार में बैठे दो बड़े लव जिहादियों से की जाए.

Text Size:

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना ने ‘लव जिहाद’ को महज जुमला करार देते हुए कहा कि इसके खिलाफ बनाये जा रहे कानून के तहत गैर धर्मों में शादी करने वाले भाजपा नेताओं और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई की जानी चाहिये. वहीं टीएमसी सांसद ने प्यार को निजी मामला बताते हुए चुनावी हथकंडा कहा है.

राना ने सोमवार को किये गये सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘यूं तो लव जिहाद सिर्फ़ एक जुमला है जो समाज में नफ़रत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इससे सबसे ज़्यादा नुक़सान तो मुस्लिम लड़कियों का ही होता है क्योंकि लड़के कहीं और शादी कर लेते हैं.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘इस पर बने क़ानून को हम समर्थन इस शर्त पर देते हैं कि इसकी शुरुआत पहले केंद्र सरकार में बैठे दो बड़े लव जिहादियों से की जाए ताकि बाद में दो मुस्लिम लड़कियों के निकाह उनसे हो सकें, और जिन भी भाजपा नेता या उनके परिवार के लोगों ने गैर-धर्म में शादियां की हैं उन पर भी कार्रवाई हो.’

इस बीच, ‘भाषा’ से बातचीत में राना ने अपने ट्वीट के समर्थन में कहा, ‘लव जिहाद’ शब्द किसी जाहिल शख्स ने गढ़ा है, जिसे जिहाद का मतलब ही नहीं मालूम है. यह जुमला सिर्फ मुसलमानों को बदनाम करने के लिये उछाला जाता है. जिहाद तो खुद पर काबू करने का नाम है. लव जिहाद कोई चीज ही नहीं है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं दूसरी तरफ टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी ‘लव जिहाद’ को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि प्यार बहुत ही निजी है. चुनाव के पहले लोग इस तरह का टॉपिक के साथ आते हैं. यह निजी चुनाव का मामला है कि कौन किसके होना चाहता है. प्यार में रहें, एक दूसरे से प्यार करें. धर्म को राजनीत का हथियार न बनाएं.

 

share & View comments