scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशस्वतंत्रता दिवस 2019: पीएम मोदी ने दिया भारत में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर

स्वतंत्रता दिवस 2019: पीएम मोदी ने दिया भारत में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर

पीएम ने कहा कि देश के नौजवानों को डॉक्टर बनने का अवसर देने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि इन्हीं चीज़ों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई क़ानून बनाए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इसके पहले उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और गार्ड ऑफ ऑनर भी लिया. उन्होंने लालकिले के प्रांगण से देश के नाम संबोधन में स्वास्थ्य, साफ-सफाई जैसे कई अहम बातों का ज़िक्र किया.

नेशनल मेडिकल स्कीम और स्वास्थ्य सुविधाओं पर उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘भारत में भारी तादात में डॉक्टरों की दरकार है. इलाज की सुविधाओं और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं की भी आवश्यकता है. इसको पूरा करने करने के लिए नए कानूनों और व्यवस्थाओं की दरकार है. इसके लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कानून बनाए हैं.’

पीएम ने ये भी कहा कि देश के युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर दिए जाने की ज़रूरत है. इन्हीं चीज़ों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई क़ानून बनाए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अभी इस नई सरकार को 10 हफ्ते भी नहीं हुए है, लेकिन 10 हफ्ते के छोटे से कार्यकाल में भी सभी क्षेत्रों और दिशाओं में हर प्रकार के प्रयासों को बल दिया गया है.

पीएम ने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र लेकर हम चले थे लेकिन 5 साल में ही देशवासियों ने ‘सबका विश्वास’ के रंग से पूरे माहौल को रंग दिया.’

मेडिकल सुधारों के लिए बना है एनएमसी कानून

मेडिकल सुधारों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन कानून को राष्ट्रपति ने अभी हाल ही में अपनी सहमति दी जिसके बाद इससे जुड़ा नाय कानून बन गया. सरकार का दावा है कि जो लोग अब डॉक्टर बनना चाहते हैं और जो मेडिकल कॉलेज चलाना चाहते हैं उन्हें इस सुधार से बहुत लाभ मिलेगा. अगले 6 महीने में नया कानून मेडिकल क्षेत्र की अपरिभाषित चीज़ों को परिभाषित कर देगा.

share & View comments