नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर की एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) का उद्घाटन किया जो भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नारोवाल जिले के करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने शनिवार सुबह पंजाब पहुंचे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. मोदी ने बेर साहिब गुरुद्वारा जाकर मत्था टेका.
Punjab: Prime Minister Narendra Modi pays obeisance at the Ber Sahib Gurudwara, in Sultanpur Lodhi. pic.twitter.com/txVhmydb7j
— ANI (@ANI) November 9, 2019
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि उद्घाटन समारोह से पहले मोदी सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे.
बयान के अनुसार भारत ने 24 अक्टूबर को डेरा बाबा नानक में अंतरराष्ट्रीय सीमा के ‘जीरो प्वाइंट’ पर कॉरिडोर के परिचालन के तौर-तरीकों पर 24 अक्टूबर को पड़ोसी देश के साथ करार किया था.
पाकिस्तान क तरफ से लगातार ऐसी खबरें आ रही थी कि तीर्थयात्रियों के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होगी. पाकिस्तानी सेना और वहांं की सरकार की बातों में विरोधाभास नज़र आ रहा था. वहीं, नयी दिल्ली ने पाकिस्तान को आगाह किया कि वह गलियारे की आड़ में किसी भारत विरोधी दुष्प्रचार से दूर रहे.
उधर, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पंजाब के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को कई बार के आग्रह के बाद करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की राजनीतिक मंजूरी प्रदान कर दी गई.
इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने सिद्धू के मुद्दे पर कहा कि किसी व्यक्ति को खास महत्व देना ‘अत्यंत ऐतिहासिक आयोजन’ के साथ न्याय नहीं होगा.
बाद में, अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस विधायक को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की राजनीतिक मंजूरी प्रदान कर दी गई है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)