scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशराजस्थान में गरजे पीएम, कहा- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, देश नहीं मिटने दूंगा

राजस्थान में गरजे पीएम, कहा- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, देश नहीं मिटने दूंगा

पीएम मोदी ने राजस्थान के चुरू में जनसभा को संबोधित किया और कहा -मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है.

Text Size:
नई दिल्ली/राजस्थान: भारतीय वायुेसना द्वारा मंगलवार सुबह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में टेरर कैंप पर की गई कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी राजस्थान के चुरू पहुंचे. पीएम ने राज्य के चुरू की जनसभा में इस कार्रवाई पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जोशीले अंदाज में सभा को संबोधित किया और फिर 2014 में दिए अपने भाषण को याद दिलाया और एक जोशीली कविता पढ़ी: भाषण शुरू करने से पहले पीएम ने देशवासियों को झुक-झुक कर अभिवादन किया.

 

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा
सौगंध मुझे है मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा
मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीष झुकने नहीं दूंगा
जाग मेरा देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा.
हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है न भटकेंगे, न अटकेंगे,
कुछ भी हो हम न देश नहीं रुकने दूंगा.

उन्होंने देशवासियों को नमन किया. उन्होंने भाषण की शुरुआत में लोगों ने कहा कि मैं सब समझ रहा हूं आप लोगों का मिजाज कुछ अलग है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है. भारत के  पराक्रमी वीरों को सिर झुका कर नमन करता हूं.इसके साथ ही उन्होंने खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश भी बताया. रैली के दौरान एक बार फिर से कांग्रेस की नीतियो की आलोचना भी की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि कल ही मैंने आजादी के 70 साल बाद राष्ट्रीय समर स्मारक नेशनल वार मेमोरियल का उद्घाटन किया. चुरू वासियों और राजस्थानियों के लिए यह इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस राज्य और शहर ने हजारों शहीद दिए हैं.

share & View comments