scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपीएम मोदी बोले- देश को लॉकडाउन से बचाना है, यह आखिरी विकल्प होना चाहिए

पीएम मोदी बोले- देश को लॉकडाउन से बचाना है, यह आखिरी विकल्प होना चाहिए

पीएम ने कहा कि अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी उसका आधा हिस्सा राज्यों को मिलेगा. 45 वर्ष के ऊपर वालों को पहले की तरह केंद्र की तरफ से मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी.

Text Size:

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर मंगलवार को एक बार फिर देश को संबोधित किया. पीएम ने सभी इस संकट काल में धैर्य बनाए रखने और कोरोना महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ने की अपील की.

मोदी ने इस दौरान वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर भरोसा दिलाया और राज्योंं को इसके उत्पादन का 50 फीसदी उपलब्ध कराने की बात कही.

पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ आज देश फिर एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. दूसरी लहर को लोग झेल रहे हैं. इससे जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा वह हमारे सभी सफाईकर्मी भाई-बहन, एंबुलेंस कर्मी सभी की सराहना करते हैं. उन्होंने लोगों के बीच फैल रही घबराहट को लेकर कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. इसी मंत्र को सामने रखकर आज देश दिन-रात काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो कदम उठाए गए हैं, वो आने वाले समय में काम करेंगे. ऑक्सीजन की आपूर्ति पर पूरी संवेदनशीलता से काम किया जा रहा है. पूरी कोशिश है यह हर जरूरतमंद को मिले. इसके उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. ऑक्सीजन रेल समेत औद्योगिक इस्तेमाल में लग रही ऑक्सीजन को मेडिकल के लिए कैसे इस्तेमाल किया जाय इस पर काम हो रहा है. दवाओं का प्रोडक्शन पहले से तेज किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में दवा के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हर तरह से दवा कंंपनियों की मदद ली जा रही. हमें गर्व है कि देश के पास काफी मजबूत फार्मा सेक्टर है. देश के अस्पतालों में बेड बढ़ाने का काम चल रहा है. कोविड अस्पताल बढ़ाए जा रहे हैं.

पिछली बार जब कुछ ही मरीज सामने आए थे तभी इसके खिलाफ प्रयास शुरू कर दिया गया था. वैज्ञानिकों ने जल्दी वैक्सीन बनाई. सबसे सस्ती वैक्सीन हमारे पास है.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन को जल्दी अप्रूवल दिया जा रहा है. यह एक टीम की कोशिश है जिससे हमारा भारत दो वैक्सीन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया. दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़ फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए गए है. फ्रंटलाइन वर्कर्स, सीनियर सिटिजन समेत बड़े हिस्से को इसका लाभ मिल सका है.

अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी उसका आधा हिस्सा राज्यों को मिलेगा. 45 वर्ष के ऊपर वालों को पहले की तरह केंद्र की तरफ से मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी का प्रयास सबका जीवन भी बचाना है और आर्थिक गतिविधियों को भी बचाना है. राज्यों और केंद्र सरकार के प्रयास से श्रमिकोंं को वैक्सीन मिलने लगेगी. राज्य उन्हें भरोसा दिलाएं कि वे जहां हैं वहीं रहें. अगले कुछ दिनों में उन्हें वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि पहले कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था. लैब नहीं था, पीपीई किट भी नहीं था. न ही इससे लड़ने का अनुभव था. लेकिन अब हमारे डॉक्टर अब ज्यादा से ज्यादा कौशल हासिल कर लिए हैं और लोगों का जीवन बचा रहे हैं.

आप सबने अब तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है. अनुशासन और धैर्य के साथ लड़ते हुए आप यहां तक पहुंचे हैं. हमें भरोसा है कि इसे मिलकर परास्त करेंगे.

तमाम संस्थाएं दिन रात काम कर रही है. मैं इनके सेवा भाव को नमन करता हूं.

इस संकट की घड़ी में देशवासी सामने आएं योगदान दें. अपने मोहल्ले में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर लोगों से कोरोना के नियमों का पालन कराएं.

पीएम ने बच्चों को बालमित्र संबोधित करते हुए कहा कि वे इस काम को बहुत अच्छे से किए हैं और बड़ों को स्वच्छता संदेश दिया. मैं अपने बाल मित्रों से कहूंगा घर का ऐसा माहौल बनाइए को लोग अनावश्यक घर से ना निकलें.

आज की स्थिति में देश को लॉकडाउन से बचाना है. राज्यों से अनुरोध है कि वे भी अंतिम हालात में ही लॉकडाउन लगाएं. माइक्रो लेवल पर कंटेनमेंट जोन पर ध्यान करें.

पीएम ने देशवासियों से कहा कि आपको भरोसा देता हूं कि आज के हालत को बदलने में देश कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

 

share & View comments