scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने दिया इस्तीफा, पीके सिन्हा बने ओएसडी

पीएम मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने दिया इस्तीफा, पीके सिन्हा बने ओएसडी

पीएम मोदी ने नृपेंद्र मिश्रा के इस्तीफे के बाद ट्वीट कर उनके कार्यों की सराहना की है. मिश्रा अगले दो सप्ताह तक अपने पद पर बने रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. मिश्रा के कार्यभार छोड़ने के बाद पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को नया ओएसडी नियुक्त किया गया है. लेकिन पीएम मोदी ने मिश्रा को अगले दो सप्ताह तक पद पर रहने के लिए कहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके कार्य की सराहना भी की है.

मिश्रा उत्तर प्रदेश कैडर के 1967 बैच के सेवानिवृत्त ​आईएएस अधिकारी है. उन्हें 28 मई 2014 को पीएम नरेंद्र मोदी का सचिव बनाया गया था. नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी माने जानेे वाले नपेंद्र मिश्रा गुजरात सरकार और केंद्र सरकार में कई अहम पदों पर रहे है

नृपेंद्र मिश्रा के इस्तीफे के बाद पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘अब श्री नृपेंद्र मिश्रा जी के सेवामुक्त होने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. वे अपनी इच्छा के अनुरूप सितंबर के दूसरे हफ्ते से कार्यमुक्त हो जाएंगे. आगे के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

उस समय उन्होंने न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से मेरी मदद की, बल्कि 5 साल देश को आगे ले जाने में, जनता का विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक साथी के रूप में 5 साल तक हमेशा उन्होंने साथ दिया.

पीएम मोदी ने दो अन्य ट्वीट कर उनके काम की सराहने करते हुए कहा है कि 2014 में जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभाला, तब मेरे लिए दिल्ली भी नई थी और नृपेंद्र मिश्रा जी भी नए थे. लेकिन दिल्ली की शासन-व्यवस्था से वे भली-भांति परिचित थे. उस परिस्थिति में उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी.

उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव नतीजे आने के बाद श्री नृपेंद्र मिश्रा जी ने खुद को प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद से सेवामुक्त किए जाने का अनुरोध किया था. तब मैंने उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया था.

 

share & View comments