scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी की मां ने बजाई थाली, तारीफ में उतरे भाजपा के कई मंत्री, कहा- प्रभावित हुए

पीएम मोदी की मां ने बजाई थाली, तारीफ में उतरे भाजपा के कई मंत्री, कहा- प्रभावित हुए

अभी तक देश में करीब 330 लोग संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. वहीं कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के 14 राज्य और 82 जिलों को पूरी तरह 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को कोरोनावयरस योद्धाओं के लिए शाम पांच बजे पांच मिनट के आभार व्यक्त करने में सबसे आगे दिखीं मां हीराबेन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी अपने घर के बाहर थाली बजाकर कोरोना योद्धाओं का आभार जताया. मां हीराबेन की इस खूबसूरत तस्वीर को नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए एक भावुक ट्वीट लिखा. ‘ मां आप जैसी करोड़ों माताओं के आशीर्वाद से कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी जैसे अनगिनत लोगों को बहुत प्रेरणा मिली. आगे काम करने का संबल मिला.’

हालांकि अभी तक पीएम मोदी की कोई तस्वीर या वीडियो कोरोनावायरस योद्धाओं को आभार प्रकट करते हुए सामने नहीं आया है. हां उन्होंने देशवासियों को आभार जरूर व्यक्त किया है.

नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को बुलाया गया जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा. पूरा देश प्रधानमंत्री के आह्वान के साथ पूरे दिन अपने-अपने घरों में रहा लेकिन शाम पांच बजे जमकर खिड़की, दरवाजों और घर के बाहर खड़े होकर कोरोनावायरस से लड़ने और हराने में जुटे योद्धाओं के प्रति अपना आभार भी प्रकट किया.

इनसबमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक शामिल रहे थे. इनसब में जो सबसे खास वीडियो सामने आया वो था हंसती मुस्कुराती पीएम की मां हीराबेन का थाली बजाता वीडियो.

हीराबेन के इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया जिसे पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. बता दें कि इस वीडियो को अभी तक लगभग 27.8 हजार लोगों ने री-ट्वीट किया जबकि 123.5 हजार लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि देश में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें: केंद्र का राज्यों को निर्देश सख्ती से हो लॉकडाउन का पालन, उल्लंघन करने वालों पर हो कार्रवाई


अभी तक देश में करीब 330 लोग संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. वहीं कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के 14 राज्य और 82 जिलों को पूरी तरह 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. जिसमें यूपी के 15 जिलों में 25 मार्च तक बंदी रहेगी, जबकि तीन राज्यों में आंशिक बंदी की घोषणा की गई है.

रीट्वीट करने वाले लोगों में रविशंकर प्रसाद ने री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ यह भावुक करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां भी अपना आभार डॉक्टरों, नर्स और आपात काल में काम करने वाली सर्विस वाले लोगों के प्रति व्यक्त किया.’
वहीं भाजपा के बीएल संतोष ने हीराबेन की फोटो शेयर करते हुए कहा उन्हें ‘सैल्यूट’ करते हुए लिखा यह है सच्ची अभिव्यक्ति.

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मां हीराबेन के वीडियो को शेयर किया. बता दें कि सरकारी ट्विटर हैंडल ने भी हीराबेन का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी की मां ने कोरोनावायरस वॉरियर्स के साथ खड़ी हैं और पूरा भारत मजबूती और एक संदेश के साथ खड़ा  है. थैंक यू. हमलोग साथ हैं और हमलोग तुम्हारे साथ खड़े हैं वॉरियर्स.’

share & View comments