scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमदेशPM Modi गुजरात के मोरबी में घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे, कम से कम जा चुकी है 135 लोगों की जान

PM Modi गुजरात के मोरबी में घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे, कम से कम जा चुकी है 135 लोगों की जान

जहां रविवार को झूला ब्रिज ढहने से लोग नदी में गिर गये थे, इसमें महिलाओं व बच्चों समेत कम से कम 135 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है.

Text Size:

मोरबी (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी में घटनास्थल का जयजा लेने पहुंचे, जहां झूला ब्रिज गिरने कम से कम 135 लोगों की जान चली गई.

मच्छु नदी जहां हादसा हुआ खोज और बचाव कार्या जारी है.

जहां झूला ब्रिज ढहने से रविवार को लोग नदी में गिर गये थे, इसमें महिलाओं व बच्चों समेत कम से कम 135 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर के राजभवन में मोरबी में हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस बैठक में प्रधानमंत्री को मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. पीएमओ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि हादसे से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले.

उच्चस्तरीय बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

गुजरात सरकार ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. मोरबी पुल ढहने के मामले में ओरेवा के अधिकारियों, पुल का नवीनीकरण करने वाली कंपनी, टिकट बेचने वालों और सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों से भी मिले और अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे.


यह भी पढ़ें: ‘छोटे सरकार, और ललन’—बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव में दो बनाम एक ‘डॉन’ का मुकाबला


 

share & View comments