मोरबी (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी में घटनास्थल का जयजा लेने पहुंचे, जहां झूला ब्रिज गिरने कम से कम 135 लोगों की जान चली गई.
मच्छु नदी जहां हादसा हुआ खोज और बचाव कार्या जारी है.
PM Shri @narendramodi visits Morbi to take stock of situation at the site of bridge collapse. https://t.co/TYG19g32TL
— BJP (@BJP4India) November 1, 2022
जहां झूला ब्रिज ढहने से रविवार को लोग नदी में गिर गये थे, इसमें महिलाओं व बच्चों समेत कम से कम 135 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर के राजभवन में मोरबी में हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.
इस बैठक में प्रधानमंत्री को मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. पीएमओ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि हादसे से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले.
उच्चस्तरीय बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
गुजरात सरकार ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. मोरबी पुल ढहने के मामले में ओरेवा के अधिकारियों, पुल का नवीनीकरण करने वाली कंपनी, टिकट बेचने वालों और सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में मोरबी पुल दुर्घटना में हुए घायलों से मुलाकात की।
(सोर्स DD)#MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/DuQKkpcLJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों से भी मिले और अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: ‘छोटे सरकार, और ललन’—बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव में दो बनाम एक ‘डॉन’ का मुकाबला