scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशPM Modi ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने की अपील की, सोशल मीडिया पर DP बदलने को कहा

PM Modi ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील की, सोशल मीडिया पर DP बदलने को कहा

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "हर घर तिरंगा' आंदोलन की इस भावना में, आइए हम अपनी सोशल मीडिया की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को और गहरा करेगा."

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तिरंगा कर दी है, इसके अलावा, पीएम मोदी ने देश के लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बदलें और इस अनूठे प्रयास को सपोर्ट करें.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “हर घर तिरंगा’ आंदोलन की इस भावना में, आइए हम अपनी सोशल मीडिया की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को और गहरा करेगा.”

इससे पहले शुक्रवार को, पीएम मोदी ने देश के लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की.

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय तिरंगा स्वत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है और अपील की कि लोग ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपनी फोटो अपलोड करें.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. हर भारतवासी इसके तीन रंग से भावनात्मक रूप से जुड़ा है और यह राष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने को प्रेरित करता है.”

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “मैं आप सभी से अपील करता हूं कि 13 अगस्त से 15 अगस्त ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेंं. आप यहां https://harghartiranga.com पर अपनी तस्वीरें अपलो़ड करें…”

इस बीच, लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे भारत से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी राष्ट्रीय राजधानी में जांच और सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं, पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी.

अमित शाह ने गुजरात में तिरंग यात्रा को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम के दौरान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.

इस विशाल तिरंगा रैली के दौरान देशभक्ति और राष्ट्रवाद का जोश देखने को मिला.


यह भी पढ़ें : बुलडोज़र न्याय मुसलमानों को पीछे धकेल रहा है. महिलाएं और बच्चे सबसे ज़्यादा प्रभावित


 

share & View comments