scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशहिरोशिमा में PM मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएंगे

हिरोशिमा में PM मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएंगे

प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी जापान के पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिरोशिमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया. प्रधानमंत्री मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान में हैं.

प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी जापान के पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे थे.

हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही डर जाती है.

उन्होंने कहा, “जी7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान यात्रा के दौरान मुझे महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला. हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी.”

पीएम ने कहा, “मेरे लिए यह जानना एक महान क्षण है कि मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें. मैं महात्मा गांधी को अपना सम्मान देता हूं.” 

G7 के नेता अभी 19 से 21 मई तक हिरोशिमा में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान में हैं.  जापान 2023 में G7 का अध्यक्ष है. 

शिखर सम्मेलन में फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा और यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों के नेताओं के लिए सालाना आयोजित होने वाला एक अंतरराष्ट्रीय मंच है. 

जापान में भारतीय समुदाय के सदस्य शुक्रवार को हिरोशिमा के एक होटल में जमा हुए, जब पीएम मोदी शुक्रवार को शहर पहुंचे. उन्होंने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयकारे लगाए. उन्होंने पीएम मोदी की जय-जयकार के नारे भी लगाए.

विशेष रूप से, G7 समूह में जापान, इटली, कनाडा, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी शामिल हैं. जापान ने अपने G7 प्रेसीडेंसी के तहत ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कोमोरोस, कुक आइलैंड्स, भारत, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया है.

G7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित अतिथि देशों के साथ G7 शिखर सम्मेलन में परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक लचीलापन और आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु और ऊर्जा और भोजन, स्वास्थ्य और विकास पर चर्चा की जाएगी.


यह भी पढ़ें: सिर्फ BJP ही नहीं, सभी पार्टियों को क्यों कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत से सीख लेनी चाहिए


 

share & View comments