scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशPM मोदी ने Budget को बताया 'प्रोग्रेसिव' वित्त मंत्री को दी बधाई, कहा- यह 100 साल के विश्वास का बजट

PM मोदी ने Budget को बताया ‘प्रोग्रेसिव’ वित्त मंत्री को दी बधाई, कहा- यह 100 साल के विश्वास का बजट

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने मुझे कल सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया है। कल बजट पर विस्तार से बोलूंगा.

Text Size:

नई दिल्ली: आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने देश का आम बजट पेश किया. इस बजट में कई अहम घोषणाएं भी हुई. राजनीति से लेकर उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बजट को लेकर अपनी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण. हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने मुझे कल सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया है। कल बजट पर विस्तार से बोलूंगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये बजट More Infrastructure, More Investment, More Growth, और More Jobs की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे Green Jobs का भी क्षेत्र और खुलेगा. ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा.’

पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है. ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के कोटि-कोटि जनों की आस्था, मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा.’

डिफेंस के कैपिटल बजट पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है. डिफेंस के कैपिटल बजट का 68 परसेंट डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा लाभ, भारत के MSME सेक्टर को मिलेगा.’

आखिर में पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा, ‘मैं वित्त मंत्री निर्मला जी और उनकी पूरी टीम को इस People Friendly और Progressive बजट के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘2.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के MSP की घोषणा सीधे (किसानों को) हस्तांतरित की जाएगी. किसानों की आय दोगुनी होगी बजट MSME के लिए क्रेडिट गारंटी और कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है.’

पीएम ने कहा, “भाजपा ने मुझे कल सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया है. कल बजट पर विस्तार से बोलूंगा.”


यह भी पढ़ें- टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, बजट 2022-23 में वित्तमंत्री सीतारमण ने करदाताओं को नहीं दी कोई बड़ी राहत


 

share & View comments