scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी 31 मई को शिमला से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअली कनेक्ट होंगे : जयराम ठाकुर

पीएम मोदी 31 मई को शिमला से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअली कनेक्ट होंगे : जयराम ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 30 मई को केंद्र में आठ साल पूरे करेगी, जिसे पार्टी की योजना 30 मई से 14 जून तक पूरे देश में भव्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके मनाने की है.

Text Size:

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नीत केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर 31 मई को हिमाचल प्रदेश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल बातचीत करेंगे.

मुख्यमंत्री ने आज पीएम मोदी के दौरे से पहले शिमला के रिज मैदान में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ठाकुर ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के लोग बहुत उत्साहित हैं और यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर राज्य में आ रहे हैं. शिमला में रिज मैदान बहुत ही शानदार है. उनके लिए प्रिय स्थान. वह वस्तुतः सभी मुख्यमंत्रियों के साथ जुड़ेंगे. इसके अलावा, वह भाजपा के सभी जिला मुख्यालयों से भी जुड़ेंगे.’

ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी का आठ साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि भारत एक पहचान बनाने और दुनिया की बड़ी ताकतों को पीछे छोड़ने में एक ही नहीं बल्कि कई पैमानों पर कामयाब हुआ है.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज हमारे लिए खुशी की बात है कि हिमाचल एक छोटा राज्य होने के बावजूद उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त की कि वह राज्य में आना चाहते हैं और हमने उन्हें भी आमंत्रित किया है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या रोड शो की कोई संभावना है, उन्होंने कहा, ‘शिमला की सड़कें बहुत छोटी हैं, फिर भी लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहते हैं क्योंकि यह पहली बार है कि वह रिज मैदान से लोगों को संबोधित करेंगे.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 30 मई को केंद्र में आठ साल पूरे करेगी, जिसे पार्टी की योजना 30 मई से 14 जून तक पूरे देश में भव्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके मनाने की है.


यह भी पढ़ें : जल जीवन मिशन के तहत देश के 50 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा नल से जल : जल शक्ति मंत्रालय


 

share & View comments