scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशपीएम मोदी आज शुरू करेंगे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

पीएम मोदी आज शुरू करेंगे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की घोषणा पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने की थी.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक सोमवार को 11 बजे होगा. इस मौके पर पीएम मोदी देश को संबोधित भी करेंगे.

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की घोषणा पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने की थी. इस समय कार्यक्रम को 6 संघ शासित क्षेत्रों में पायलट फेज़ में किया जा रहा है.

पीएमओ के मुताबिक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जरिए स्वास्थ्य संबंधी व्यक्तिगत सूचना की निजता व सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए ढेर सारा डेटा, सूचना एवं अवसंरचना सेवा इत्यादि का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा.

मिशन के जरिए सभी नागरिकों के लिए एक हेल्थ आईडी को क्रिएट किया जाएगा जिससे व्यक्तिगत हेल्थ रिकॉर्ड को लिंक किया जाएगा और मोबाइल अप्लीकेशन हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री (एचपीआर) और हेल्थकेयर फेसिलिटीज़ रजिस्ट्रीज़ (एचएफआर) के जरिए देखा जा सकेगा जो कि आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में सभी हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के रिपॉज़िटरी की तरह काम करेंगे. यह डॉक्टर्स/हॉस्पिटल्स और हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करेगा.

पीएमओ के मुताबिक इस मिशन से डिजिटल हेल्थ ईकोसिस्टम में अंतर्कार्यिकता विकसित होगी, जिस तरह से यूनीफाइड पेमेंट सिस्टम इंटरफेस ने पेमेंट सिस्टम में क्रांति ला दी थी. इसके जरिए नागरिक सिर्फ एक क्लिक के जरिए हेल्थकेयर सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे.


यह भी पढ़ेंः कोरोना से आई तबाही के लिए क्या मोदी सरकार की स्वास्थ्य नीति जिम्मेदार है


 

share & View comments