scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकोविड-19 की परिस्थितियों पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आज बातचीत करेंगे PM मोदी

कोविड-19 की परिस्थितियों पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आज बातचीत करेंगे PM मोदी

देश में कोविड से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या घटने के बावजूद पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ी है.

Text Size:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियो के साथ कोविड-19 की स्थितियों के बारे में बातचीत करेंगे. सूत्रों के मुताबिक वे असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिज़ोरम के मुख्यमंत्रियों से 13 जुलाई को दिन के 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.

देश में कोविड से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या घटने के बावजूद पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ी है.

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 37,154 मामले सामने आए, जबकि ऐक्टिव केसलोड 4,50,899 है.

इस बीच भारत में कोविड के तीसरी लहर के आने की कवायद शुरू हो गई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की संभावनाएं हैं. हालांकि, तीसरी लहर की संभावनाओं से बचने के लिए तेज़ी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है ताकि इस खतरे को कम किया जा सके.


यह भी पढेंः दिल्ली के जनपथ मार्केट में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, अगले आदेश तक बंद


 

share & View comments