scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेशPM Modi ने तेजस्वी यादव से की बात, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जाना लालू प्रसाद का हाल-चाल

PM Modi ने तेजस्वी यादव से की बात, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जाना लालू प्रसाद का हाल-चाल

राजद के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से फोन पर बात की और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के किडनी प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.'

Text Size:

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मंगलवार को बात की और सिंगापुर में ट्रांसप्लांट के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

राजद के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से फोन पर बात की और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के किडनी प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.’ लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को बताया था कि पार्टी प्रमुख की सिंगापुर के एक अस्पताल में सफल किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था, ‘मेरे पिता की सफलातपूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिए गए हैं. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’ इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया के लोगों को बताया कि आरजेडी प्रमुख की सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट होना ‘खुशी की बात’ है.

नीतीश कुमार ने कहा, ‘वह (लालू प्रसाद यादव) ठीक हैं. यह खुशी की बात है कि सब कुछ अच्छा हुआ. डॉक्टरों ने सब कुछ ठीक होने की बात कही है. मैंने भी तेजस्वी यादव से बात की है.’

गौरतलब है कि लालू यादव ने किडनी अपनी बेटी रोहिणी आचार्य से पाई है.

किडनी ट्रांसप्लांटेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं इसके लिए शिद्दत से तैयार हूं. मुझे शुभकामनाएं दीजिए.’

इससे पहले नवम्बर में, बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव ने बताया था कि उनकी बहन रोहिणी की किडनी का मैच सबसे अच्छा पाया गया और परिवार इसके साथ आगे बढ़ा.

तेजस्वी ने पटना में पत्रकारों को बताया कि, ‘डॉक्टर्स चाहते थे कि मेरे पिता को  परिवार का कोई शख्स किडनी डोनेट करे. मेरी बहन रोहिणी की किडनी सबसे अच्छा मैच थी, लिहाजा हम इसके साथ आगे बढ़े.’

74 साल के लालू, कुछ समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी.

उनकी बेटी रोहिणी उनके डोनर के तौर पर आगे आईं. उनके आग्रह के बाद परिवार ने सर्जरी के लिए सिंगापुर को चुना.

रोहिणी आचार्य की शादी राव समरेश सिंह हुई है, जो को पेशे से इंजीनियर और सिंगापुर में रहते हैं. दोनों के दो बेटे और एक बेटी है.

पिछले महीने, आरजेडी प्रमुख की बेटी ने अपने पिता को किडनी डोनेट करने के फैसले को लेकर कई ट्वीट्स किए थे.

रोहिणी ने ट्वीट किया था, ‘मेरे पिता ने मुझे पाला-पोसा और मेरे लिए सब मायने रखता है. मैं उन्हें बचाने के लिए अपने जीवन के एक छोटे से हिस्से का योगदान करके खुद को बेहद भाग्यशाली समझूंगीं.’


यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान BJP कार्यालय से लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे तो राहुल ने दिया ‘फ्लाइंग किस’


 

share & View comments