scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेश'नेक्स्ट स्टॉप..बनारस स्टेशन.' जब रात एक बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंच लोगों को चौंकाया पीएम मोदी ने

‘नेक्स्ट स्टॉप..बनारस स्टेशन.’ जब रात एक बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंच लोगों को चौंकाया पीएम मोदी ने

पुलिस प्रशासन और पीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारी उस समय हरकत में आ गए जब पीएम मोदी रात एक बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी की सड़कों पर निकले और फिर बनारस रेलवे स्टेशन पहुंच गए.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के वाराणसी दौरे पर हैं. कार्यक्रम के अनुसार उन्हें मंगलवार यानी आज एक ओर जहां स्वर्वेद महामंदिर दर्शन करने जाना है वहीं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियो से बातचीत भी करनी है.

लेकिन सरप्राइज देने के लिए मशहूर पीएम मोदी ने कल देर रात भी अधिकारियों को उस समय सरप्राइज दिया जब वो अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस की सड़कों पर और रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकल पड़े.

पीएम रात एक बजे के बाद बनारस रेलवे स्टेशन पर घूमने निकले और अपने दौरे के दौरान उन्होंने लिखा, ‘नेक्स्ट स्टॉप..बनारस स्टेशन.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.’ पीएम ने इस दौरान रेलवे स्टेशन की तस्वीरें भी शेयर की.

पीएम इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों के पास पहुंचे साथ ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्टॉल वालों का अभिवादन भी किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम करेंगे मंथन

पीएम मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था इस दौरान भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल थे. आज पीएम इनके साथ विशेष मीटिंग भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम क्रूज पर उत्तर प्रदेश और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भव्य गंगा ‘आरती’ देखी.

वाराणसी शहर में प्रधानमंत्री का यह तीसरा कार्यक्रम था. इससे पहले मोदी ने काल भैरव मंदिर के दर्शन किए और उसके बाद काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी के किनारे होने वाली आरती को देखने के लिए संत रविदास घाट से स्वामी विवेकानंद क्रूज (जहाज) पर सवार हुए. इस मौके पर घाटों पर हजारों दीपक जगमगा रहे थे.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘काशी की गंगा आरती हमेशा अंतर्मन को नयी ऊर्जा से भर देती है. आज काशी का बड़ा सपना पूरा होने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुआ और मां गंगा को उनकी कृपा के लिए नमन किया. नमामि गंगे तव पाद पंकजम्.’

उन्होंने एक छोटा वीडियो भी साझा किया जिसमें गंगा के घाट रंगबिरंगी रोशनी में सराबोर नजर आए. प्रधानमंत्री के साथ क्रूज पर सवार होने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल थे. क्रूज पर 12 मुख्यमंत्रियों के अलावा, भाजपा शासित राज्यों के तीन उपमुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य सवार थे.

प्रधानमंत्री और आरती को देखने के लिए विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. क्रूज जब दश्वामेध घाट पर रुका तो लोगों ने ‘हर हर महादेव’ का जयघोष किया. पुरोहितों के मंत्रोच्चारण, घंटियों की आवाज और शंखनाद से पूरा माहौल आध्यात्मिक था.

मोदी ने लगभग एक घंटे की क्रूज की सवारी के दौरान ‘आरती’ के हिस्से के रूप में बाद में ‘लाइट एंड साउंड’ शो को भी देखा.


यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के बाद PM मोदी ने कहा- ‘ये भारत को एक निर्णायक दिशा देगा’


 

share & View comments