scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशबच्चों के साथ बच्चे बन गए मोदी, माथे में सिक्का चिपका दिखाया जादू, बोले- युवा दोस्तों के साथ यादगार पल

बच्चों के साथ बच्चे बन गए मोदी, माथे में सिक्का चिपका दिखाया जादू, बोले- युवा दोस्तों के साथ यादगार पल

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे युवा दोस्तों के साथ कुछ यादगार पल!"

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें दो छोटे बच्चों के साथ मस्ती करते हुए और खेलते हुए देखा जा सकता है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे युवा दोस्तों के साथ कुछ यादगार पल!”

उन्हें रांची में दोनों बच्चों के साथ एक सिक्के के साथ जादू दिखाते हुए और खेलते देखा जा सकता है. पीएम कभी सिक्के को अपने माथे पर लगाकर जादू दिखाते, तो कभी सिक्के को बच्चो के माथे पर लगाते.

पीएम मोदी को कई अवसरों पर बच्चो से मुलाकात, बात-चीत और मस्ती करते हुए देखा गया है.

इस साल की शुरुआत में, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर स्कूली बच्चों के साथ रक्षा बंधन मनाया.
बच्चों ने मुस्कुराते हुए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें राखी बांधी थी.

जैसे ही लड़कियों ने राखी बांधी, पीएम मोदी ने स्नेह भरी मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया, उनसे बातचीत की और उनसे उनका नाम पूछा और बात-चीत की.

इससे पहले मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में बच्चों के एक समूह से बातचीत की और उनसे उनके ड्रीम जॉब के बारे में पूछा था. बात-चीत में पीएम बच्चों से पूछते हैं कि “क्या आप लोग स्कूल जाते हैं, बड़े होकर क्या बनना है?”

इस जुलाई में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शैक्षिक नीति (एनईपी) 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करते हुए बच्चों के साथ बातचीत की थी. पीएम मोदी ने बच्चों से कई सवाल पूछे और विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया.

पीएम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए कहा, “मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! उनकी ऊर्जा और उत्साह मन को उत्साह से भर देते हैं.”

पीएम मोदी को अक्सर छोटे बच्चों के बात-चीत करते हुए और सवाल पूछते हुए देखा गया है.


यह भी पढ़ें: फैन को जड़ा थप्पड़, नाना पाटेकर ने घटना को बताया गलतफहमी, बोले — मुझे माफ कर दें


 

share & View comments