scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशBRICS समिट में बोले PM मोदी- संगठन का विस्तार ज़रूरी, जो 6 देश जुड़े रहे हैं उनसे हमारे अच्छे संबंध

BRICS समिट में बोले PM मोदी- संगठन का विस्तार ज़रूरी, जो 6 देश जुड़े रहे हैं उनसे हमारे अच्छे संबंध

दक्षिण अफ्रीका की राजधानी में ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देश और शिखर सम्मेलन में मौजूद सभी मित्र राष्ट्र एक बहुध्रुवीय दुनिया को मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में कहा कि ग्लोबल साउथ सिर्फ एक राजनयिक शब्द नहीं है बल्कि उपनिवेशवाद और रंगभेद के खिलाफ इन देशों के साझा इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है जिसके आधार पर आधुनिक संबंधों को नया आकार दिया जा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका की राजधानी में ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देश और शिखर सम्मेलन में मौजूद सभी मित्र राष्ट्र एक बहुध्रुवीय दुनिया को मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं.

पीएम ने कहा, “मैं अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका के नेताओं के साथ विचार साझा करने का अवसर देने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का आभारी हूं. पिछले दो दिनों में हमने ग्लोबल साउथ के देशों की प्राथमिकताओं और चिंताओं पर ध्यान केंद्रित किया है.”

उन्होंने कहा, “हमारा मानना ​​है कि उन्हें महत्व देना वर्तमान पीढ़ी की ज़रूरत है. हमने ब्रिक्स के विस्तार पर भी निर्णय लिया है. हम सभी नए भागीदार देशों का स्वागत करते हैं. यह वैश्विक संस्थानों और मंचों को प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक और कदम है.”

पीएम मोदी ने याद किया कि यह दक्षिण अफ़्रीकी भूमि ही थी जहां महात्मा गांधी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस्तेमाल की गई अहिंसा और शांतिपूर्ण प्रतिरोध की अवधारणाओं की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि गांधी के विचारों से दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला को प्रेरणा मिली.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है और उसने ग्लोबल साउथ की चिंताओं को मुख्यधारा के स्तर पर लाने पर ध्यान केंद्रित किया है.

उन्होंने कहा, “यह हमारी G20 अध्यक्षता का मूल सिद्धांत भी है. ग्लोबल साउथ की चिंताओं को मुख्यधारा में लाने के लिए, हमने तीन अफ्रीकी देशों और कई विकासशील देशों को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया है. भारत ने अफ़्रीकी संघ को स्थायी G20 सदस्यता देने का प्रस्ताव भी रखा है. मेरा मानना ​​है कि ब्रिक्स और आज मौजूद सभी मित्र राष्ट्र, बहुध्रुवीय दुनिया को मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं.”

इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं और लोगों को ब्रिक्स की पूर्ण सदस्यता के लिए बधाई दी और कहा कि भारत ने हमेशा संगठन के विस्तार का समर्थन किया है.

ब्रिक्स देशों के अन्य नेताओं की मौजूदगी में एक बयान में पीएम मोदी ने कहा कि भारत का हमेशा से मानना ​​रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा.

उन्होंने कहा, “भारत ने हमेशा ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है. भारत का हमेशा से मानना ​​रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा.”

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स के सभी नए सदस्यों के साथ भारत के “ऐतिहासिक संबंध” हैं.

उन्होंने कहा कि भारत ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के भागीदार देशों के रूप में शामिल होने के इच्छुक अन्य देशों के लिए भी योगदान देगा.


यह भी पढ़ें: मथुरा में ‘भगवान कृष्ण के प्रिय’ पौधों का जंगल लगाएगा UP वन विभाग, सुप्रीम कोर्ट से मांगी अनुमति


 

share & View comments