scorecardresearch
Tuesday, 15 October, 2024
होमदेश'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- स्टार्टअप हो रहे सफल, अच्छे आइडिया से बना सकते हैं धन

‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- स्टार्टअप हो रहे सफल, अच्छे आइडिया से बना सकते हैं धन

पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में नए स्टार्ट-अप से लेकर योग दिवस पर बात की, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से तीर्थ स्थलों पर गंदगी न फैलाने की भी अपील की.

Text Size:

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 89वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने नए स्टार्ट-अप से लेकर आने वाले योग दिवस को लेकर बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से बात करते हैं.

आज के अपने कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, छोट-छोटे शहरों और कस्बों से भी उद्यमी सामने आ रहे हैं. इससे पता चलता है कि भारत में जिसके पास अच्छा आइडिया है वो धन बना सकता है. कुछ दिनों पहले मुझे तंजावुर सेल्फ हेल्प ग्रुप ने तंजावुर डोल(गुड़िया) भेजी. तंजावुर डोल महिला सशक्तिकरण की नई गाथा भी लिख रही हैं. इस पहल से 22 स्वयं सहायता समूह जुड़े हैं.

देश के युवाओं को शक्ति बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की इस सफलता के पीछे, देश की युवा-शक्ति, देश के talent और सरकार, सभी मिलकर के प्रयास कर रहे हैं, हर किसी का योगदान है, लेकिन, इसमें एक और बात महत्वपूर्ण है, वो है, Start-Up World में right mentoring, यानी, सही मार्गदर्शन.’

स्टार्ट-अप को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे कुल यूनिकॉर्न में से 44 पिछले साल बने थे. इतना ही नहीं इस वर्ष के 3-4 महीने में ही 14 और नए यूनिकॉर्न बन गए. इस मतलब वैश्विक महामारी के दौर में भी हमारे स्टार्ट अप धन और महत्व का सृजन करने में सफल रहे हैं.’

ये e-commerce, Fin-Tech, Ed-Tech, Bio-Tech जैसे कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. आज, भारत का Start-Up ecosystem सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, छोटे-छोटे शहरों और कस्बों से भी entrepreneurs सामने आ रहे हैं.

इन सब के अलावा पीएम मोदी ने तीर्थ स्थलों पर यात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी फैलाने को लेकर भी अपील की. पीएम मोदी ने कहा, इस समय हमारे देश में उत्तराखण्ड के ‘चार-धाम’ की पवित्र यात्रा चल रही है. ‘चार धाम’ और खासकर केदारनाथ में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुँच रहे हैं. लोग, अपनी ‘चार-धाम यात्रा’ के सुखद अनुभव share कर रहे हैं. लेकिन, मैंने, ये भी देखा कि श्रद्धालु केदारनाथ में कुछ यात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गन्दगी की वजह से बहुत दुखी भी हैं. Social media पर भी कई लोगों ने अपनी बात रखी है. हम, पवित्र यात्रा में जायें और वहां गन्दगी का ढेर हो, ये ठीक नहीं .

कुछ दिन बाद ही, 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ है. पर्यावरण को लेकर हमें अपने आस-पास के सकारात्मक अभियान चलाने चाहिए और ये निरंतर करने वाला काम है. आप, इस बार सब को साथ जोड़ कर स्वच्छता और वृक्षारोपण के लिए कुछ प्रयास ज़रूर करें. आप खुद भी पेड़ लगाइये और दूसरों को भी प्रेरित करिए.

योग दिवस को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में इस बार ‘अमृत महोत्सव’ को ध्यान में रखते हुए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर भी ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन होगा. इस अवसर पर कई संगठन और देशवासी ने अपने-अपने स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र की खास जगहों पर कुछ न कुछ Innovative करने की तैयारी कर रहे हैं. अलग-अलग देशों में Indian missions वहां के local time के मुताबिक सूर्योदय के समय योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे. एक देश के बाद दूसरे देश से कार्यक्रम शुरू होगा.पूरब से पश्चिम तक निरंतर यात्रा चलती रहेगी, फिर ऐसे ही, ये, आगे बढ़ता रहेगा.’


यह भी पढ़ें: मस्जिद की जगह मंदिर की पुनर्स्थापना का तर्क मानने से पहले इन चार बातों को सोच लें


 

 

share & View comments