scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशये ब्रांड है- भारत!- PM Modi ने वन नेशन, वन फर्टिलाइजर स्कीम किया शुरू

ये ब्रांड है- भारत!- PM Modi ने वन नेशन, वन फर्टिलाइजर स्कीम किया शुरू

पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन वन फर्टिलाइजर' योजना के तहत किसानों को अच्छी और सस्ती क्वालिटी की फर्टिलाइजर उपलब्ध कराया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया और कहा कि पूर देश में किसानों को 16 हजार करोड़ की 12वीं किस्त भेज दी गई है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त जो कि 16 करोड़ करोड़ रुपये पूरे देश के किसानों को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन वन फर्टिलाइजर’ योजना के तहत किसानों को अच्छी और सस्ती क्वालिटी की फर्टिलाइजर उपलब्ध कराया जाएगा.’

इस कार्यक्रम में ‘वन नेशन, वन फर्टिलाइजर के तहात पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना’ शुरू की. इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री ने भारत यूरिया बैग लॉन्च किए, जो कंपनियों को एकल ब्रांड नाम ‘भारत’ के तहत उर्वरकों के विपणन में मदद करेगा.

उन्होंने भारत की यूरिया उत्पादन में अहम प्रगति को भी हाइलाइट किया.

उन्होंने कहा, ‘आज नैनो यूरिया के जरिए भारत यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. यह भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अहम मील का पत्थर साबित होगा.’ नैनो यूरिया खेती के उद्देश्यों के लिए एक किफायती माध्यम के रूप में उभरेगा.’

पीएम मोदी ने फर्टिलाइजर रिटेल शॉप्स के कन्वर्जन को लेकर कहा, ‘आज से 3.15 लाख से अधिक उर्वरक दुकानों को प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्रों में बदलने का काम शुरू हो जाएगा. ये केंद्र हमारे अन्नदाता की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए वन-स्टॉप समाधान होंगे.’

प्रधानमंत्री मोदी ने एग्री स्टार्टअप और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

लगभग 300 स्टार्टअप ने खेती, कटाई के बाद और मूल्य वर्धित समाधान, संबद्ध कृषि, अपशिष्ट, छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और कृषि-लॉजिस्टिक्स से संबंधित अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया.

यह प्लेटफॉर्म स्टार्टअप्स को किसानों, किसान-उत्पादक संगठनों (एफपीओ), कृषि-विशेषज्ञों, कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा. स्टार्टअप भी अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों में अन्य स्टेकहोल्डरों  से बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी ने उर्वरक पर एक ई-पत्रिका ‘इंडियन एज’ का भी शुभारंभ किया. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उर्वरक की परिदृष्यों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, जिसमें हालिया विकास, मूल्य प्रवृत्ति विश्लेषण, उपलब्धता और खपत और किसानों की सफलता की कहानियां शामिल हैं.


यह भी पढे़ं: मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए CBI कार्यालय पहुंचे, केजरीवाल बोले- गुजरात में प्रचार से रोकने की कोशिश


 

share & View comments