scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशलद्दाख में हुए हादसे में सेना के 9 जवान मारे गए- PM Modi, राहुल गांधी समेत नेताओं ने जताया दुख

लद्दाख में हुए हादसे में सेना के 9 जवान मारे गए- PM Modi, राहुल गांधी समेत नेताओं ने जताया दुख

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सेना के एक ट्रक के लद्दाख में नदी में गिरने से मारे गए 9 जवानों के प्रति शोक जताया है, उन्होंने कहा राष्ट्र के प्रति उनके अप्रतिम योगदान को देश हमेशा याद रखेगा. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शोक व्यक्त किया है.

सोशल मीडिया एक्स पर पीएम ने लिखा, “लेह के नजदीक हादसे से दुखी हूं, जिसमें हमने भारतीय सेना के जवान खो दिए. देश के प्रति उनके अप्रतिम योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवार को मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, लद्दाख में एक वाहन के खाई में गिरने से कम से कम 9 भारतीय सेना के जवानों की मौत हो गई और एक घायल हैं.

उन्होंने कहा, अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शाम करीब 6.30 बजे हुआ जब “सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे.”

इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

शाह ने ट्वीट किया, “लद्दाख में दर्दनाक सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया, उनका वाहन खाई में गिर गया था. दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं घायल के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी नौ जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.

नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स पर कहा, “लद्दाख में लेह के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में हमारे सेना के जवानों की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा के लिए हमेशा ऋणी रहेगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उन्हें इस कष्ट को सहन करने की शक्ति दे. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जवानों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

कांग्रेस सांसद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “लद्दाख में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.”


यह भी पढ़ें : मेवातियों को नहीं पता था कि वो हिंदू हैं या मुस्लिम, फिर क्यों हो गए ये सांप्रदायिक दंगे


 

share & View comments