scorecardresearch
Friday, 31 May, 2024
होमदेश'संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं', PM Modi ने 'मन की बात' में चंद्रयान-3 की सफलता को सराहा

‘संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं’, PM Modi ने ‘मन की बात’ में चंद्रयान-3 की सफलता को सराहा

प्रधानमंत्री ने कहा- मिशन चंद्रयान, नए भारत की उस spirit का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना जानता भी है. भारत का मिशन चंद्रयान, नारीशक्ति का भी उदाहरण है.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो के कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 23 अगस्त को चंद्रयान-3 के चांद पर पहुंचने का खासतौर से जिक्र किया. उन्होंने चांद पर भारत के पहुंचने के संकल्प की तारीफ की और इसमें महिला वैज्ञानिकों के योगदान को भी सराहा.

पीएम मोदी ने कहा, “23 अगस्त को भारत के चंद्रयान-3 ने ये साबित कर दिया है कि संकल्प के कुछ सूरज, चांद पर भी उगते हैं. मिशन चंद्रयान, नए भारत की उस spirit का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना जानता भी है. भारत का मिशन चंद्रयान, नारी शक्ति का भी जीवंत उदाहरण है. इस पूरे मिशन में अनेकों Women Scientists और Engineers सीधे तौर पर जुड़ी रही हैं. इन्होंने अलग-अलग systems के project director, project manager ऐसी कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं.”

भारत में नारी शक्ति की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं. आज हमारे सपने भी बड़े हैं और हमारे प्रयास भी बड़े हैं. सितम्बर का महीना भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है. अगले महीने होने जा रही G-20 Leaders’s Summit के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है.”

उन्होंने कहा, “G-20 Summit के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी. अपनी Presidency के दौरान भारत ने G-20 को और ज्यादा inclusive forum बनाया है. भारत के निमंत्रण पर ही African Union भी G-20 से जुड़ी और अफ्रीका के लोगों की आवाज दुनिया के इस अहम platform तक पहुंची.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रधानमंत्री ने कहा, “देश के 60 शहरों में इससे जुड़ी करीब-करीब 200 बैठकों का आयोजन किया गया. G-20 Delegates जहां भी गए, वहां लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. G-20 की हमारी Presidency, People’s Presidency है, जिसमें जनभागीदारी की भावना सबसे आगे है.”

पीएम ने कहा कि कुछ ही दिनों पहले चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए थे. इन खेलों में इस बार भारत की अभी तक की सबसे अच्छी परफार्मेंस रही है. हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 गोल्ड मेडल थे.

आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 1959 से लेकर अब तक जितने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए हैं, उनमें जीते सभी मेडल्स को जोड़ दें तो भी ये संख्या 18 तक ही पहुंचती है.

हर घर तिरंग अभियान की तारीफ की

पीएम मोदी ने इस बार 15 अगस्त के लिए चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान की तारीफ की. उन्होंने कहा, “दौरान देश ने ‘सबका प्रयास’ का सामर्थ्य देखा. सभी देशवासियों के प्रयास ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को वास्तव में ‘हर मन तिरंगा अभियान’ बना दिया. तिरंगे के साथ सेल्फी पोस्ट करने में भी इस बार देशवासियों ने नया रिकॉर्ड बना दिया.”

भारत की भाषा संस्कृत और तेलुगू को सराहा

मोदी ने कहा, “संस्कृत दुनिया की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक है. इसे कई आधुनिक भाषाओं की जननी भी कहा जाता है. आज लोगों में संस्कृत को लेकर जागरूकता और गर्व का भाव बढ़ा है. इसके पीछे बीते वर्षों में देश का विशेष योगदान भी है. हमारी संस्कृति से जुड़ने की, हमारी परम्परा का बहुत बड़ा सशक्त माध्यम होती है हमारी मातृभाषा. ऐसे ही भारत की एक और मातृभाषा है, गौरवशाली तेलुगू भाषा. 29 अगस्त तेलुगू दिवस मनाया जायेगा. आप सभी को तेलुगू दिवस की बहुत-बहुत बधाई.”

पीएम ने कहा आज ऐसे बहुत से लोग हैं, जो dairy को अपना कर इसे Diversify कर रहे हैं. राजस्थान के कोटा में dairy farm चला रहे अमनप्रीत सिंह के बारे में भी आपको ज़रूर जानना चाहिए.

उन्होंने डेयरी के साथ Biogas पर भी focus किया और दो biogas plants लगाये.


यह भी पढे़ं : खरगे ने तेलंगाना चुनाव के लिए 12-पॉइंट का SC/ST घोषणा पत्र जारी किया, निजी कंपनियों में देंगे आरक्षण


 

share & View comments