scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलि, बताया- नारी शक्ति की बहादुरी का प्रतीक

पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलि, बताया- नारी शक्ति की बहादुरी का प्रतीक

झांसी की रानी के नाम से मशहूर रानी लक्ष्मीबाई ने भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम (1857-58) के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झांसी की रानी, लक्ष्मीबाई नेवालकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
उनकी वीरता को याद करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में उन्हें नमन करते हुए कहा कि विदेशी हुकूमत के अत्याचार के खिलाफ उनके साहस, संघर्ष और बलिदान की गाथा देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी.

झांसी की रानी के नाम से मशहूर रानी लक्ष्मीबाई ने भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम (1857-58) के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

1857 के भारतीय विद्रोह की प्रमुख शख्सियतों में से एक, रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1828 को हुआ था.
रानी लक्ष्मीबाई की 1858 में ग्वालियर के पास कोटा-की-सराय में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों से लड़ते हुए मृत्यु हो गई.


यह भी पढ़ेंः बजट, स्टाफ और दवाईयों की कमी — दिल्ली सरकार के वेटनरी अस्पतालों की है जर्जर हालत


 

share & View comments