scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशPM Modi मोरबी पुल हादसे में घायलों से मिले, गुजरात आपदा विभाग मृतकों के परिजनों को देगा 4-4 लाख रुपये

PM Modi मोरबी पुल हादसे में घायलों से मिले, गुजरात आपदा विभाग मृतकों के परिजनों को देगा 4-4 लाख रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के साथ-साथ उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी मुलाकात की जिन्होंने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाया और उनकी मदद की.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में दुर्घटना में घायलों से मिलने मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों से भी मिले. उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल में मौजूद थे.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी मोरबी दुर्घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे.

गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को मोरबी में झूला पुल गिरने से कम से कम 135 लोगों की जान चुकी है, बाकी 100 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है.

गुजरात आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक मृतक के परिवारों को 4 लाख रुपये और पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को दो लाख रुपये, प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में SP कार्यालय पहुंचे. उन्होंने SP ऑफिस में समीक्षा बैठक की.

पीएम ने इससे पहले एक उच्चस्तरीय बैठक की थी जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

गुजरात सरकार ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. मोरबी पुल ढहने के मामले में ओरेवा के अधिकारियों, पुल का नवीनीकरण करने वाली कंपनी, टिकट बेचने वालों और सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.



share & View comments