scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने एम्स में लगवाई भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, Covid-19 फ्री इंडिया का किया आह्वान

पीएम मोदी ने एम्स में लगवाई भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, Covid-19 फ्री इंडिया का किया आह्वान

मोदी ने अपील की कि जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन एम्स में लगवाई. पुडुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई.

पीएम मोदी ने एम्स में वैक्सीन का पहला डोज लिया.

प्रधानमंत्री ने मोदी ने इस दौरान ट्वीट कर अपील की कि कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं!

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 

 

एएनआई के नवनीत कौर ने ट्वीट किया है कि भारत बायोटेक के पास कोई डाटा न होने के लेकर बहुत सारे सवाल उठे थे. इसे असुरक्षित कहा गया, कुछ ने तो इसे ‘वीजेपी वैक्सीन’ कहा. मेरा विश्वास है कि पीएम मोदी ने सारे भय को खत्म कर दिया है.

गौरतलब है कि 1 मार्च से देश में 60 साल से ऊपर के सभी और 45 साल से ऊपर के उन लोगों को जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, उनके लिए कोविड-19 का टीकाकरण शुरू किया गया है. दिप्रिंट के मुताबिक 45 साल से ऊपर के उन सभी लोगों को जिन्हें कोई भी रजिस्टर्ड डॉक्टर लिख के दे देगा कि उन्हें गंभीर बीमारी है वे टीकाकरण करा सकेंगे.

1 मार्च से हर व्यक्ति अपने परिवार के तीन व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेगा. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत करीब 11 हजार से 12 हजार प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध हैं. इसके अलावा सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के तहत पहले चरण का टीकाकरण किया जाएगा. अस्पतालों को पहले टीकाकरण का शेड्यूल जारी करना होगा ताकि लोग अपने टीकाकरण का स्थान और स्लॉट चुन पाएं.

कैसे करें रजिस्टर

कोई भी व्यक्ति जो टीका लगवाना चाहता है वह ऐप या पोर्टल पर जाकर सभी अस्पतालों और उनके टीकाकरण के शेड्यूल को देख सकता है. वे अपना मोबाइल नंबर और इस पर भेजे गए ओटीपी का प्रयोग करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

share & View comments