scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकेरल में UDF-LDF पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- दोनों के बीच है 'मैंच फिक्सिंग'

केरल में UDF-LDF पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- दोनों के बीच है ‘मैंच फिक्सिंग’

मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्साहित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पलक्कड़ का भाजपा से विशेष नाता रहा है.

Text Size:

पलक्कड़ः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केरल के सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और प्रमुख विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाया और कहा कि दोनों के नाम भले ही अलग-अलग हों लेकिन इनका काम एक ही है.केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में भाजपा की पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार चांदी के चंद टुकड़ों के लिए युदस ने ईसा मसीह को धोखा दिया उसी प्रकार एलडीएफ ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया.

ज्ञात हो कि राज्य के कथित हाई प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल एम. शिवशंकर को गिरफ्तार किया था. वह मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रधान सचिव थे. उनकी गिरफ्तारी के साथ ही एलडीएफ विपक्षी कांग्रेस और भाजपा के निशाने पर हैं.

मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्साहित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पलक्कड़ का भाजपा से विशेष नाता रहा है.

उन्होंने कहा, ‘कई सालों से केरल में राजनीति में यूडीएफ और एलडीएफ के बीच दोस्ताना समझौता रहा है. अब राज्य के मतदाता पूछ रहे हैं ये कौन सी मैच फिक्सिंग है? पांच साल तक एक लूट और अगले पांच साल दूसरी लूट.’

उन्होंने कहा कि केरल के युवा आज मुखर होकर बोल रहे हैं कि यूडीएफ और एलडीएफ के नाम भले ही अलग हैं दोनों के काम एक जैसे हैं. दोनों के कार्यकाल में जनता के पैसों की लूट होती रही.

उन्होंने कहा, ‘यूडीएफ ने तो सूर्य की रोशनी तक को नहीं छोड़ा. एलडीएफ के बारे में कहा जा सकता है कि युदस ने ईसा मसीह को चांदी के चंद टुकड़ों के लिए धोखा दिया, एलडीएफ ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया.’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि केरल की राजनीति में पिछले कुछ सालों से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और यह राज्य के युवाओं खासकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की आकांक्षाओं के मद्देनजर हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘पहली बार मतदान करने वाले युवा एलडीएफ और यूडीएफ से दुखी हैं. केरल के लिए भाजपा की दृष्टि युवाओं के भविष्य और उनकी आकांक्षाओं को लेकर है. यही वजह है कि राज्य के युवा और नौकरी-पेशा वाले लोग खुलकर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं. यही माहौल पूरे भारत में है.’ ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन बतौर भाजपा उम्मीदवार पलक्कड़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.

आगे पीएम मोदी ने कहा कि केरल का पर्यटन से काफी नजदीकी रिश्ता है. दुख की बात है कि एलडीएफ और यूडीएफ ने यहां पर पर्यटन को बढ़ाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया. अब राज्य के विकास के लिए तकनीक का प्रयोग करना चाहते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि लेफ्ट पार्टियां यहां पर अनेक बार सत्ता में रही हैं लेकिन उनके नेता अभी भी जूनियर लेबल के गुंडों की तरह व्यवहार करते हैं. वे विपक्षी पार्टी के लोगों को मारते-पीटते हैं. केरल में बीजेपी की सरकार इसे रोकेगी.

यूडीएफ और एलडीएफ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये पार्टियां अपने यहां की संस्कृति को लेकर शर्मिंदगी महसूस करती हैं. इनके नेता हमारे परंपराओं को बुरा-भला कहते हैं. मासूम भर्तों पर लाठियां बरसाने के लिए एलडीएफ सरकार को शर्म आनी चाहिए. और यूडीएफ को यह सब होते हुए देखते रहने के लिए शर्म आनी चाहिए.

(भाषा इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ेंः ओमान चांडी बोले—सबरीमाला परंपरा की रक्षा के लिए कानून का कांग्रेस का वादा यू-टर्न नहीं


 

share & View comments