scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा, एंथनी ने PM Modi को भारतीयों की सुरक्षा का दिया आश्वासन

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा, एंथनी ने PM Modi को भारतीयों की सुरक्षा का दिया आश्वासन

पीएम एंथनी ने कहा कि भारतीय प्रवासी अब ऑस्ट्रेलिया में दूसरे सबसे बड़ा अप्रवासी हैं. भारतीय समुदाय ऑस्ट्रेलिया के समाज और अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हाल के हमलों के मामलें में ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने आश्वासन दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई उनके लिए प्राथमिकता है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया समझौतों और प्रेस बयानों के आदान-प्रदान के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की खबरें लगातार आ रही हैं. स्वाभाविक है कि ऐसी खबरें भारत में लोगों को चिंतित करती हैं. मैंने इन बातों को प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ उठाया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि भारतीय समुदाय की सुरक्षा उनके लिए एक विशेष प्राथमिकता है.’

पीएम ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी के साथ बोलते हुए कहा, ‘इस विषय पर हमारी टीमें नियमित रूप से संपर्क में रहेंगी और यथासंभव सहयोग करेंगी. ऐसी चुनौतियों से निपटना महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासी अब ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बड़ा अप्रवासी समुदाय है. भारतीय समुदाय ऑस्ट्रेलिया के समाज और अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दे रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जी20 अध्यक्षता में देश के सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलियाई पीएम का आभार व्यक्त किया.

पीएम मोदी ने कहा कि सितंबर में जी-20 समिट में उन्हें फिर से ऑस्ट्रेलियाई पीएम का भारत में स्वागत करने का मौका मिलेगा.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पीएम अल्बनीज होली के दिन भारत आये हमने क्रिकेट के मैदान में एक साथ अच्छा समय बिताया. रंग, क्रिकेट और संस्कृति का यह उत्सव भारत और ऑस्ट्रेलिया के साझा बंधन की गर्मजोशी और गहराई का प्रतीक है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी बुधवार को भारत के राजकीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे. अल्बनीज 8-11 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

हाल ही में मेलबर्न में तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार से भारतीय समुदाय के सदस्यों और देश में उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात की थी.

जनवरी में, मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क इलाके में इस्कॉन के हरे कृष्ण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. कैरम डाउन्स में श्री शिव विष्णु मंदिर में 16 जनवरी को और मिल पार्क क्षेत्र में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में 12 जनवरी को तोड़फोड़ की गई थी.

भारतीय उच्चायोग ने इन घटनाओं को भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच घृणा और विभाजन पैदा करने का प्रयास बताया.


यह भी पढ़ें: 2024 के चुनाव पर नजर, भाजपा 2019 में हारी हुई सीटों पर PM Modi की बड़े पैमाने पर करेगी रैलियां


share & View comments