scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशसंयुक्त राष्ट्र में नरेंद्र मोदी ने कहा, हम पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं

संयुक्त राष्ट्र में नरेंद्र मोदी ने कहा, हम पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए आंदोलन शुरू किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर एक सत्र को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि हमने पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम उठाए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए आंदोलन शुरू किया गया है. जलवायु परिवर्तन पर उन्होंने कहा बात करने का समय खत्म हो चुका है, वक्त है कि दुनिया अब काम करे.

पीएम ने कहा कि हमलोगों ने जल संरक्षण के लिए ‘जल जीवन मिशन’ की शुरुआत की है. अगले कुछ सालों मे भारत जल संरक्षण के कामों पर 50 मिलियन डॉलर खर्च करेगा. रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर भी काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि लालच नहीं जरूरत, ये हमारे मार्गदर्शक मूल्य हैं. हम यहां पर केवल गंभीर बातें ही नहीं, साथ ही प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ आएं हैं.

share & View comments