scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपरमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर हुआ अंडमान के 21 द्वीपों का नामकरण, बॉलीवुड एक्टर्स ने किया PM मोदी का धन्यवाद

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर हुआ अंडमान के 21 द्वीपों का नामकरण, बॉलीवुड एक्टर्स ने किया PM मोदी का धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: हिंदी फिल्म जगत के कलाकार अजय देवगन, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए इस फैसले की सराहना की.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया है.

अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्र के सच्चे नायकों’ का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं.’

सुनील शेट्टी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं, देश के सच्चे नायकों के नाम पर रखने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आपका शुक्रिया.

‘परमवीर चक्र’ भारत का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है, जो युद्धकाल के दौरान वीरता के विशिष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है.

अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया, ‘परमवीर चक्र को सम्मानित करने का बेहतरीन तरीका। उनके शौर्य और बलिदान को शत शत नमन.’

परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार एवं कैप्टन (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह, लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल (तत्कालीन मेजर) धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, नायब सूबेदार बाना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सूबेदार मेजर (तत्कालीन राइफलमैन) संजय कुमार और सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त (मानद कप्तान) ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव के नाम पर द्वीपों के नाम पर रखे गए हैं.

फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन ने कहा कि इस फैसले से यह आश्वासन मिलता है कि इन सैनिकों ने जो बलिदान दिया वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कैप्टन मेजर मनोज कुमार पांडे के नाम पर एक द्वीप का नाम रखने का फैसला इस बात का आश्वासन है कि मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान की जो मिसाल वह कायम कर गए, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.’

फिल्म ‘शेरशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि वह इस खबर से बेहद खुश हैं.’

सिद्धार्थ ट्वीट किया, ‘अंडमान-निकोबार में एक द्वीप का नाम हमारे नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखे जाने की खबर सुन कर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मेरा दिल इस बात से गर्व से भर जाता है कि मुझे पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिया गया यह फैसला सुनिश्चित करता है कि शेरशाह हमेशा जिंदा रहेगा.’

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनाए जाने वाले नेताजी राष्‍ट्रीय स्‍मारक के प्रतिरूप का भी उद्घाटन किया.’


यह भी पढ़ें: ‘अंडमान की अबतक हुई उपेक्षा’, नामकरण समारोह में बोले PM- ‘पहले की सरकारों में आत्मविश्वास की कमी’


share & View comments