scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपूर्व राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री रहे जगमोहन के निधन पर पीएम मोदी समेत लोगों ने जाताया दुख

पूर्व राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री रहे जगमोहन के निधन पर पीएम मोदी समेत लोगों ने जाताया दुख

जगमोहन ने बतौर नौकरशाह अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें सख्त और दक्ष प्रशासक के रूप में देखा जाता था. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में भी काम किया.

Text Size:

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर पूर्व राज्यपाल जगमोहन का एक दिल्ली में निधन हो गया है. वह 93 साल के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोगों ने मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जगमोहन ने बतौर नौकरशाह अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें सख्त और दक्ष प्रशासक के रूप में देखा जाता था. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में भी काम किया.

वर्ष 1984 में उन्हें जम्मू एवं कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त किया गया था

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, ‘जगमोहन जी का निधन राष्ट्र के लिए भारी क्षति है. वह एक अनुकरणीय विद्वान और जाने-माने विद्वान थे. उन्होंने हमेशा भारत की बेहतरी के लिए काम किया. मंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल को अभिनव नीति बनाने को लेकर उल्लेखनीय है. उनके परिवार और प्रशंसकों को शोक संवेदना.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जाएगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments