त्रिशूरः पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले दौरे से पूर्व शनिवार को केरल के त्रिशूर में गुरुवायूर मंदिर पूजा-अर्चना कर एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में केरल की भागीदारी को लेकर वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों का धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज त्रिशूर में मेरे लिए नई ऊर्जा, नई प्रेरणा, नई शक्ति देने वाला पल है. चाहे गुरुवायूर का श्रीकृष्ण मंदिर हो या गुजरात के द्वारका का श्रीकृष्ण मंदिर हम गुजरातियों के लिए यहां आना एक विशेष अनुभूति कराता है.’
उन्होंने कहा कि वह यहां के सभी नागरिको को पूजा-अर्चना का मौका देने और सम्मान देने के लिए आभार जताते हैं.
पीएम ने कहा, ‘राजनीतिक दल इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता के मिजाज को नहीं पहचान पाये, राजनीतिक पंडित भी नहीं जान पाये, सर्वे करने वाले भी नहीं समझ पाये लेकिन जनता ने प्रचंड बहुमत दियाा. मैं जनता जनार्दन के चरणों में इसके लिए नमन करता हूं.
उन्होंने कहा, ‘कई राजनीतिक पंडितों के मन में विचार आता होगा कि केरल में भाजपा का खाता भी नहीं खुला है फिर भी मोदी केरल क्यों पहुंच गया है. लेकिन हम लोकतंत्र में भरोसा करते हैं हमें भरोसा है 130 करोड़ लोगों पर. जो जिताया, जो नहीं जिताया सभी हमारे उतने ही हैं. बनारस मेरे लिए जितना है केरल भी मेरे लिए उतना ही है.’
पीएम ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के लिए मैदान में नहीं होते. हम 365 दिन जनता की सेवा करते हैं. हम राजनीति में देश बनाने के लिए आए हैं. हम विश्व पटल पर भारत को पहचान के लिए राजनीति करते हैं. हम हार जीत में खुद को नहीं बांधे हैं. केरल तो इसके लिए जाना जाता है.’
उन्होंने कहा, ‘हम जनसेवक हैं जो आजीवन जनता के लिए समर्पित होते हैं. भारत सरकार सामान्य मानविकी के लिए योजनाओं को आगे बढ़ा रही है. सामूहिक शक्ति से नये भारत का निर्माण करना है.
केरल में टूरिज्म का खास तौर पर जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘आध्यात्म और आस्था के लिहाज से केरल टूरिज्म के लिए सबसे शानदार जगह है. इसे जितना बढ़ाएं केरल के उज्ज्वल भविष्य के लिए उतना बेहतर होगा. हमारी सरकार ने टूरिज्म के लिए कई कदम उठाये हैं. उनकी सरकार के इस दिशा में काम से वर्ल्ड टूरिज्म रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत की सांस्कृतिक माहात्म्य बढ़ाने के लिए टूरिज्म जरूरी है.’