नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में हाल ही में आये केंद्रीय बजट 2023-24 सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
सदन चलने के दौरान संसद में भाजपा की साप्ताहिक बैठक हर मंगलवार को होती है.
At the BJP Parliamentary Party meeting, BJP National President Shri @JPNadda felicitates Prime Minister Shri @narendramodi and FM Smt. @nsitharaman for all-inclusive #UnionBudget2023. pic.twitter.com/DYbBDamgVg
— BJP LIVE (@BJPLive) February 7, 2023
संसद का बजट सत्र इस साल 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2023-24 पेश किया था.
तब से अडाणी मुद्दे पर जारी विरोध के कारण संसद में कोई कामकाज नहीं हुआ है. विपक्ष ने मांग की है कि सरकार को अडाणी स्टॉक मुद्दे के बारे में संसद में जवाब देना चाहिए.
विपक्षी पार्टियां अडाणी समूह के खिलाफ स्टॉक हेरफेर के आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग कर रही हैं.
अडाणी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अपनी मांग के संबंध में विपक्षी दलों ने मंगलवार को “दिन की रणनीति तय करने” के लिए एक बैठक की.
संसद में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है और बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ रहा है.
सोमवार को, लोकसभा और राज्यसभा दोनों को दोपहर 2 बजे तक और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया था.
इसी बीच आज भी अडाणी मुद्दे पर चर्चा की विपक्षी सांसदों की मांग और जेपीसी की मांग को लेकर लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
Lok Sabha adjourned till 12 noon over Opposition MPs' demand for a discussion on #Adani row and demand for a JPC. pic.twitter.com/2QWzs8ruqh
— ANI (@ANI) February 7, 2023
संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध का आज तीसरा दिन है.
विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया और हिंडनबर्ग-अडाणी विवाद की संयुक्त संसदीय समिति जांच या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की.
अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि अडाणी ग्रुप स्टॉक हेराफेरी में और अकाउंटिंग धोखाधड़ी में शामिल है.
बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा भाग 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: ‘अडाणी पर बात नहीं कर रही सरकार ’, संसद में प्रदर्शन, राहुल बोले- ‘तीन साल से उठा रहा हूं मुद्दा’