scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअर्थजगतफिर से बढ़ीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, पिछले 5 दिनों में 3.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा

फिर से बढ़ीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, पिछले 5 दिनों में 3.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा

वहीं पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये सीमा शुल्क घटा दिया था ताकि पूरे देश में रिटेल कीमतों में कमी की जा सके.

Text Size:

नई दिल्लीः 80 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ ही पिछले 5 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 3.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़त हो गई है.

हालिया मूल्य के रिवीजन के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

वहीं मुंबई में 84 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 97.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में सारे शहरों की तुलना में कीमतें सबसे ज्यादा हैं.

पिछले साल नवंबर में 22 मार्च को ईंधन की कीमतें पहली बार बढ़ाई गई थीं. उसके बाद से कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पिछले साल 2 नवंबर को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी और 1 नवंबर को डीज़ल की कीमतें 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई थी.

वहीं पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये सीमा शुल्क घटा दिया था ताकि पूरे देश में रिटेल कीमतों में कमी की जा सके. इसके बाद तमाम राज्य सरकारों ने वैट को घटा दिया था जिससे लोगों को बढ़ी हुई पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों से राहत दी जा सके.


यह भी पढ़ेंः पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी


 

share & View comments