scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजामिया में PM पर BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखाने की नहीं मिली अनुमति, SFI के 4 छात्र हिरासत में

जामिया में PM पर BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखाने की नहीं मिली अनुमति, SFI के 4 छात्र हिरासत में

डॉक्यूमेंट्री दिखाने की घोषणा के बाद, विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर के अनुरोध पर यह कार्रवाई शुरू की गई.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) कैंपस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बीबीसी की एक विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाने के वामपंथी छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’(एसएफआई) के फैसले से हंगामा खड़ा हो गया है.

दिल्ली पुलिस ने स्क्रीनिंग को लेकर कथित रूप से हंगामा करने के आरोप में एसएफआई के चार स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कैंपस में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए अनुमति नहीं दी गई है और ‘‘हम ऐसा नहीं होने देंगे’’.

पुलिस के अनुसार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की युवा शाखा, एसएफआई की जामिया इकाई ने एक पोस्टर जारी कर सूचित किया था कि एससीआरसी लॉन गेट नंबर 8 पर शाम छह बजे स्क्रीनिंग की जाएगी.

डॉक्यूमेंट्री दिखाने की घोषणा के बाद, विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर के अनुरोध पर यह कार्रवाई शुरू की गई.

हिरासत में लिए गए छात्रों की पहचान अजीज, निवेद्या, अभिराम और तेजस के रूप में हुई है.

स्टूडेंट्स के एक ग्रुप द्वारा डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना के बाद विश्वविद्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

वहीं, जामिया प्रशासन ने नियमों से परे जाकर इसे दिखाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

यूनिवर्सिटी ने एक सर्कुलर में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना लॉन और गेट सहित कैंपस के किसी भी हिस्से में छात्रों की किसी भी बैठक / सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसका उल्लंघन करने पर आयोजकों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.’’

सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘सभी फैकल्टी के डीन, डिपार्टमेंट हेड्स, सेंटर्स के डायरेक्टर्स को सलाह दी जाती है कि वे सभी छात्रों की जानकारी के लिए प्राथमिकता के आधार पर अपने संबंधित फैकल्टी / डिपार्टमेंट / सेंटर के सभी नोटिस बोर्डों पर इस नोटिस को लगाएंगे.’’

गौरतलब है कि सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रशासन ने भी कैंपस में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के खिलाफ चेतावनी दी थी.

दरअसल, छात्रों के एक समूह ने 24 जनवरी रात 9 बजे छात्र संघ के कार्यालय में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए छात्रों को आमंत्रित करने वाला एक पैम्फलेट जारी किया था.

जेएनयू में डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि ‘जानबूझकर’ कैंपस की बिजली काटी गई और उनके ऊपर पथराव किया गया. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

जेएनयू के लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया, ‘‘अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. छात्रों ने बस शिकायत की है जिसकी जांच चल रही है.’’


यह भी पढ़ेंः BBC डॉक्यूमेंट्री पर बढ़ा JNU में विवाद, कैंपस की बत्ती हुई गुल, पथराव की शिकायत


 

 

share & View comments