scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशभागलपुर में मंदिर में मूर्ति खंडित पाए जाने के बाद लोगों का प्रदर्शन, गिरिराज सिंह बोले- कांग्रेस का हाथ

भागलपुर में मंदिर में मूर्ति खंडित पाए जाने के बाद लोगों का प्रदर्शन, गिरिराज सिंह बोले- कांग्रेस का हाथ

सन्हौला थाने के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने इस घटना का विरोध किया. स्थानीय लोगों ने सड़कें जाम कर दीं और टायर जलाए.

Text Size:

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में एक मंदिर में मूर्तियां खंडित पाए जाने के बाद लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि सन्हौला थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर टायर जलाए. इलाके में शांति स्थापित करने के लिए सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला.

भागलपुर पुलिस की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सन्हौला थाना क्षेत्र के एक तालाब के पास स्थित मंदिर में बीती रात यह घटना हुई. कुछ अज्ञात लोगों ने विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया. मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई है.’’

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है.

सन्हौला थाने के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने इस घटना का विरोध किया.

स्थानीय लोगों ने सड़कें जाम कर दीं और टायर जलाए.

बयान में कहा गया, ‘‘स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.’

इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि इसमें कांग्रेस और आरजेडी का हाथ है. उन्होंने कहा, “सूत्रों से मुझे मालूम हुआ है कि आरजेडी और कांग्रेस के लोग हैं, वे दंगा कराना चाहते हैं, कि गिरिराज सिंह के यात्रा के उपरांत यह हुआ है. भले मुसलमान को आगे किया है. यह घटना छोटी घटना नहीं है इस घटना पर प्रशासन असली गुनहगार को पकड़े. नकली को तो पकड़ लिया लेकिन असली को पकड़े.”


यह भी पढ़ेंः बहराइच में सांप्रदायिक झड़प के बाद आरोपियों के घर के बाहर लगे अतिक्रमण हटाने के नोटिस


 

share & View comments