scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशPDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने 'घर में नजरबंद' होने का किया दावा, श्रीनगर पुलिस ने किया खारिज

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ‘घर में नजरबंद’ होने का किया दावा, श्रीनगर पुलिस ने किया खारिज

इस बीच श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उनपर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए और वो यात्रा करने के लिए आजाद हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें उत्तर कश्मीर के पट्टन कस्बे में जाने से रोकने के लिये घर पर नजरबंद कर दिया गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘गृह मंत्री जब कश्मीर में हालात सामान्य होने का ढोल पीटते घूम रहे हैं, मैं घर में नजरबंद हूं क्योंकि मैं एक कार्यकर्ता की शादी में शामिल होने के लिए पट्टन जाना चाहती थी.’

उन्होंने कहा, ‘अगर एक पूर्व मुख्यमंत्री के मौलिक अधिकारों को इतनी आसानी से निलंबित किया जा सकता है, तो आम लोगों की पीड़ा के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.’

हालांकि इस बीच श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उनपर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए और वो यात्रा करने के लिए आजाद हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बारामूला में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

 (भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘नागाओं के खिलाफ नस्लभेद’- अपनी मां का मांस खाने वाली जनजाति को दर्शाती बंगाली कहानी पर विवाद


 

share & View comments