नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें उत्तर कश्मीर के पट्टन कस्बे में जाने से रोकने के लिये घर पर नजरबंद कर दिया गया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘गृह मंत्री जब कश्मीर में हालात सामान्य होने का ढोल पीटते घूम रहे हैं, मैं घर में नजरबंद हूं क्योंकि मैं एक कार्यकर्ता की शादी में शामिल होने के लिए पट्टन जाना चाहती थी.’
उन्होंने कहा, ‘अगर एक पूर्व मुख्यमंत्री के मौलिक अधिकारों को इतनी आसानी से निलंबित किया जा सकता है, तो आम लोगों की पीड़ा के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.’
हालांकि इस बीच श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उनपर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए और वो यात्रा करने के लिए आजाद हैं.
It is clarified that no restriction of any kind travel to pattan, travel to pattan was at 1 pm as intimated to us. The picture tweeted by her is of inside of the gate with own lock of residents who stay in the bunglow. There is no lock or any restrictions. She is free to travel. https://t.co/YMccUwDSh4 pic.twitter.com/kG5Luhj7Bm
— Srinagar Police (@SrinagarPolice) October 5, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बारामूला में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: ‘नागाओं के खिलाफ नस्लभेद’- अपनी मां का मांस खाने वाली जनजाति को दर्शाती बंगाली कहानी पर विवाद