scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशPCB ने दी धमकी अगर एशिया कप पाकिस्तान से बाहर होता है तो वह 2023 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा: सूत्र

PCB ने दी धमकी अगर एशिया कप पाकिस्तान से बाहर होता है तो वह 2023 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा: सूत्र

एक सूत्र के अनुसार, 'पीसीबी इस विचार से खुश नहीं है कि एशिया कप को किसी तटस्थ स्थान पर ट्रांसफर किया जाए और वह मेजबानी से वंचित रह जाय.

Text Size:

नई दिल्ली : एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा तय किए जाने के बाद कि एशिया कप 2023 के लिए एक तटस्थ जगह की घोषणा की जाएगी, पाकिस्तान ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप से हटने की चेतावनी दी है. कल, एसीसी ने फैसला किया है कि इस साल मार्च के महीने में एशिया कप 2023 के लिए एक नई जगह को अंतिम रूप दिया जाएगा.

एक सूत्र के अनुसार, ‘पीसीबी इस विचार से खुश नहीं है कि एशिया कप को किसी तटस्थ स्थान पर ट्रांसफर किया जाए, संयुक्त अरब अमीरात का नाम सूची में शीर्ष पर है जिसे मेजबानी मिल सकती है लेकिन अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारत नहीं आएगा.’

एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने पहले ही कह दिया है कि भारत सुरक्षा कारणों से एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा और टूर्नामेंट किसी तटस्थ स्थान पर होगा, नया स्थान मार्च महीने में एसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दौर में तय किया जाएगा.

पिछले साल एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था और देश के फिर से इसकी मेजबानी करने की संभावना अधिक है.

कतर ने भी पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बीच टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान के रूप में इसे आयोजित करने में रुचि दिखाई है. यह पहले से ही कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग की मेजबानी कर चुका है.


यह भी पढ़ें: जनरल परवेज मुशर्रफ : तानाशाह की मौत याद दिलाती है कि उन्होंने कैसे पाकिस्तान को अशांत विरासत सौंपी


 

 

share & View comments