scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशमशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी कबूतरबाजी के आरोप में गिरफ्तार, दो साल रहेंगे जेल में

मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी कबूतरबाजी के आरोप में गिरफ्तार, दो साल रहेंगे जेल में

दलेर मेहंदी पर 2003 में कबूतरबाजी का केस दर्ज हुआ था. इस मामले में कोर्ट ने 15 साल बाद यानी 2018 में गायक को दो साल कैद की सजा सुनाई थी, पटियाला कोर्ट ने भी इसे बरकरार रखा है.

Text Size:

नई दिल्ली: पटियाला कोर्ट ने गुरुवार को पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को कबूतरबाजी के मामले में दो साल की सजा सुनाई. जिसके बाद दलेर मेहंदी को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बलवेड़ा के रहने वाले शिकायतकर्ता बख्शीश सिंह ने दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप लगाया, ‘दलेर मेहंदी और उनके भाई ने मुझे कनाडा भेजने के लिए मुझसे 13 लाख रुपये लिए. न तो उन्होंने मुझे विदेश भेजा, न ही उन्होंने मेरे पैसे लौटाए.’ उन्होंने यह भी बताया की उस समय ये दोनों पंजाब के लोगों को विदेश भेजने का काम करते थे.

गौतलब है कि मेहंदी पर 2003 में कबूतरबाजी का केस दर्ज हुआ था. इस मामले में कोर्ट ने 15 साल बाद यानी 2018 में गायक को दो साल कैद की सजा सुनाई थी. उस समय उन्हें कुछ ही मिनटों में बेल मिल गई थी. सेशन कोर्ट से मिली सजा को उन्होंने पटियाला के सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी. वहां भी इस सजा को बरकरार रखा है. हालांकि, दलेर मेहंदी के वकील ने इस फैसले को पटियाला कोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद कोर्ट ने आज यानी गुरुवार को फैसले को कायम रखते हुए गायक और उनके भाई को जेल भेज दिया है.

खबर के मुताबिक, 1998 और 1999 के दौरान दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर कम से कम 10 लोगों को गैर कानूनी रूप से सेन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी ले गए और उन्हें वहीं छोड़ दिया था. बख्शीश की शिकायत के बाद 35 और शिकायतें दोनों भाइयों के खिलाफ दर्ज की गई थीं.

मेहंदी अभी भी गुरुवार के फैसले को चुनौती देने के लिए हाई कोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगा मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, अब तक 37 लोग हुए हैं गिरफ्तार


share & View comments