scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशNCR, गुरुग्राम में पैर पसार रही नई दहशत, इन्फ्लूएंजा के मामलों में उछाल ने बढ़ाई चिंता

NCR, गुरुग्राम में पैर पसार रही नई दहशत, इन्फ्लूएंजा के मामलों में उछाल ने बढ़ाई चिंता

रिपोर्ट की गई दो H3N2 मौतों में से एक हरियाणा में फेफड़े के कैंसर के रोगी की थी, जो जनवरी में इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव पाया गया था. वहीं अन्य मृतक कर्नाटक से थे. सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से न घबराने को कहा है.

Text Size:

गुरुग्राम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 9 मार्च तक पूरे भारत में विभिन्न उप-प्रकार के इन्फ्लूएंजा के 3,038 मामले सामने आए, जिसमें उप-प्रकार H3N2 भी शामिल है, जिसने इस साल देश में कथित तौर पर दो लोगों की जान ले ली, जिससे दहशत फैल गई. खांसी, जुकाम और बुखार के किसी भी लक्षण से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), विशेष रूप से गुरुग्राम और हरियाणा के अन्य हिस्सों में स्पष्ट रूप से चिंता देखी जा सकती है.

H3N2 से हुई दो मौतों में से एक हरियाणा निवासी 56 वर्षीय फेफड़े के कैंसर के रोगी की थी, जो जनवरी में इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं दूसरी मौत कर्नाटक के व्यक्ति की हुई थी.

क्षेत्र के निवासियों और डॉक्टरों का दावा है कि पिछले कुछ दिनों में फ्लू के मामले बढ़ गए हैं. पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस), रोहतक के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. ध्रुव चौधरी ने पुष्टि की, इनमें न केवल एच3एन2 संक्रमण शामिल हैं, बल्कि अन्य इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होने वाले मामले भी शामिल हैं.

चौधरी ने कहा, “ये वायरस नए नहीं हैं. कोविड-19 के आने से पहले भी, ये इन्फ्लूएंजा वायरस साल के इसी समय के आसपास हर साल आते थे, लेकिन इस बार वे प्रतिशोध के साथ आए हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि ये वायरस न केवल भारत में, बल्कि यूरोप, अमेरिका, कनाडा और यूके में भी हर साल रुग्णता और मृत्यु दर का कारण बनते हैं.

56 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में दहशत बढ़ गई है, शायद कोविड-19 महामारी के कारण हुई मौतों की यादों का परिणाम है, जो लंबे समय तक बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के लक्षणों से ताज़ा हो गई हैं. ऐसी स्थिति जनवरी से कई इन्फ्लुएंजा रोगियों में दिखाई दे रही है.

जबकि कुछ डॉक्टरों को लगता है कि इन्फ्लूएंजा अब एक महामारी बन गया है, देश भर में लगातार यात्रा करने से संक्रमण को रोकना मुश्किल हो गया है, चिकित्सा बिरादरी और प्रशासन दोनों, केंद्र सरकार सहित, ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर लोगों से न घबराने को कहा है.

केंद्रीय मंत्रालय रीयल-टाइम आधार पर एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) नेटवर्क के माध्यम से देश भर में मौसमी इन्फ्लूएंजा की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है.


यह भी पढ़ें: 53 फर्मों में शेयर घटाकर 51% किए- BOB ने दिखाया कि कैसे विनिवेश से सरकार 3.5 लाख करोड़ कमा सकती है


“हमारे परिवार का हर सदस्य प्रभावित है”

गुरुग्राम निवासी अश्विनी खोसला ने कहा, “हमारे परिवार में शायद ही कोई सदस्य बचा हो जो संक्रमित न हुआ हो. हालांकि हमने वायरस के लिए खुद का परीक्षण नहीं करवाया है, यह वास्तव में बुरा है. बुखार नहीं जा रहा है, दिन भर खांसी रहती है.”

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी कर लोगों से एच3एन2 मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क का उपयोग करने को कहा है. एडवाइजरी, जिसकी दिप्रिंट के पास एक प्रति है, में कहा गया है कि संक्रमण 10 से 15 दिनों तक बना रह सकता है और रोगियों को न घबराने और तुरंत चिकित्सक से परामर्श करने के लिए कहा.

गुरुग्राम में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने शुक्रवार को दिप्रिंट द्वारा फोन पर संपर्क किए जाने पर कहा, “हम इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों के रूप में एक महामारी देख रहे हैं. ये मामले इन्फ्लुएंजा ए (एच3एन2) और इन्फ्लुएंजा बी दोनों के हैं, जिनमें पहले वाला काफी प्रभावी है.”

उन्होंने कहा कि यह विशेष रूप से राज्य और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (एईसीओपीडी), अस्थमा और निमोनिया (बैक्टीरिया और वायरल दोनों) के तीव्र प्रकोप वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि से जुड़ा है.

यादव ने कहा, “हम इन्फ्लूएंजा के लिए डायरेक्ट रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) टेस्ट का सुझाव दे रहे हैं और उपयुक्त दवा लिख रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “उन लोगों के लिए जो पॉजिटिव हैं, हम ओसेल्टामिविर को पांच दिनों के लिए दिन में दो बार 75 मिलीग्राम निर्धारित कर रहे हैं और कमजोर आबादी के लिए, जिन्होंने फ्लू शॉट नहीं लिया है, हम ओसेल्टामिविर 75 मिलीग्राम दिन में दो बार पांच दिन के लिए केमोप्रोफिलैक्सिस (संक्रमण को रोकने के लिए दवाएं) निर्धारित कर रहे हैं. बुखार और शरीर में दर्द वाले लोगों के लिए केवल पैरासिटामोल लेने की सलाह दी जा रही है.”

यादव ने आगे कहा कि अगर खांसी बनी रहती है या घरघराहट होती है, तो मरीजों को बुडेसोनाइड और फॉर्मोटेरोल इनहेलर या नेबुलाइजर्स का दिन में दो बार उपयोग करना चाहिए.

उन्होंने लोगों को दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ पांच से दस मिलीलीटर शहद लेने और खुद को हाइड्रेटेड रखने की भी सलाह दी. यादव ने कहा, “लोगों को साइनसाइटिस, निमोनिया और एक्यूट सपुरेटिव ओटिटिस मीडिया (एएसओएम) से सावधान रहना चाहिए, जो बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण मध्य कान के फटने का एक तीव्र सूजन संबंधी विकार है.”


यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान की हालत देखनी हो तो भारतीय मीडिया को देखें’, इमरान खान बोले- देश तबाही की ओर, कानून ख़त्म


“इन्फ्लुएंजा अब एक महामारी है”

चौधरी के मुताबिक, “इतनी वैश्विक यात्रा के साथ, एक देश में सक्रिय संक्रमण को दूसरे देश में फैलने से नहीं रोका जा सकता है.”

जबकि परीक्षण पहले एक समस्या हुआ करता था, डॉक्टरों के अनुसार, कोविड के बाद, इन्फ्लूएंजा वायरस का परीक्षण करने वाली कई प्रयोगशालाएं हैं.

चौधरी ने कहा, “हमने पिछले साल नवंबर के महीने में फ्लू वायरस देखना शुरू किया था. दिसंबर में यह काफी स्पष्ट था कि मामले बढ़ रहे हैं. इस साल जनवरी में, मैंने राज्य सरकार को सूचित किया कि इन्फ्लूएंजा अब एक महामारी है.”

उन्होंने बताया कि एच3एन2 इन्फ्लुएंजा ए वायरस का एक उपप्रकार है. इन्फ्लुएंजा ए का दूसरा उपप्रकार एच1एन1 है जिसे आमतौर पर स्वाइन फ्लू के नाम से जाना जाता है.

चौधरी के अनुसार इन दिनों इन्फ्लुएंजा ए (एच3एन2) के अलावा इन्फ्लुएंजा बी और रेस्पिरेटरी सिन्सिटियल वायरस (आरएसवी) संक्रमण की घटनाएं भी आम तौर पर देखी जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य श्वसन वायरस है जो आमतौर पर हल्के, ठंडे जैसे लक्षणों का कारण बनता है. ज्यादातर लोग एक या दो सप्ताह में ठीक हो जाते हैं, लेकिन आरएसवी गंभीर हो सकता है, खासकर शिशुओं और बड़े वयस्कों में.

उन्होंने कहा, “ये सभी वायरस अत्यधिक संक्रामक हैं और इसलिए एक बार जब परिवार के किसी सदस्य को संक्रमण हो जाता है, तो दूसरों को भी यह हो जाता है, जब तक कि वे उचित सावधानी नहीं बरतते हैं.”

लोगों को न घबराने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि जहां डॉक्टरों के पास कोविड-19 के इलाज के लिए कोई दवा नहीं है, उनके पास इन्फ्लूएंजा के रोगियों के इलाज के लिए एक प्रभावी दवा है.

उन्होंने कहा, “यह संक्रमण अधिक रुग्णता और बहुत कम मृत्यु दर का गवाह है. ऑक्सीजन की आवश्यकता भी शायद ही कभी पड़ती है. आज तक, हमने इन्फ्लूएंजा के कारण पीजीआईएमएस, रोहतक में सिर्फ छह रोगियों को वेंटिलाइज्ड किया है.” साथ ही उन्होंने लोगों को संक्रमण होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी ताकि इलाज समय पर शुरू हो सके.


यह भी पढ़ें: एयरइंडिया के विमान में यात्रियों से बदतमीजी और धूम्रपान की कोशिश, अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज


स्वास्थ्य विभाग स्थिति से निपटने को तैयार

इस बीच, हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और घबराने की जरूरत नहीं है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में विज ने कहा कि हरियाणा में अब तक एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस के 10 मरीज पाए गए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है.

उन्होंने कहा, “मृतक मरीज फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित था, इसलिए स्वास्थ्य विभाग को जांच के निर्देश दिए गए हैं कि मौत कैंसर या एच3एन2 वायरस से हुई है या नहीं.”

दिप्रिंट के पास बयान की एक प्रति है.

विज ने लोगों को हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “बाहर का खाना बिल्कुल न खाएं और तरल आहार लें. साथ ही, जो लोग वायरस से संक्रमित हैं, उनसे दूरी बनाए रखें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

बयान के अनुसार, “H3N2 के लक्षण कोविड संक्रमण की तरह हैं. दोनों वायरल संक्रमण हैं जो बहुत तेजी से म्यूटेट हो सकते हैं. इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है.”


यह भी पढ़ें: ICAR की गेहूं की नई किस्म जलवायु संकट के बीच भारत की क्रूर गर्मी को कैसे मात दे सकती है


रीयल-टाइम में इन्फ्लूएंजा के मामलों पर रखी जा रही नज़र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वह वास्तविक समय के आधार पर एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौसमी इन्फ्लूएंजा की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है. दिप्रिंट के पास बयान की एक प्रति है.

इसमें लिखा है, “मंत्रालय H3N2 वायरस के कारण रुग्णता और मृत्यु दर पर भी नज़र रख रहा है. सह-रुग्णता वाले बच्चे और वरिष्ठ नागरिक मौसमी इन्फ्लूएंजा के संदर्भ में सबसे कमजोर समूह हैं. अब तक, कर्नाटक और हरियाणा ने एच3एन2 इन्फ्लुएंजा से एक-एक मौत की पुष्टि की है.”

बयान में आगे कहा गया है: “भारत में हर साल मौसमी इन्फ्लूएंजा के दो पीक देखे जाते हैं: एक जनवरी से मार्च तक और दूसरा मानसून के बाद. मार्च के अंत से मौसमी इन्फ्लूएंजा से उत्पन्न होने वाले मामलों में कमी आने की उम्मीद है. इसलिए राज्य निगरानी अधिकारी इस सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

केंद्र के बयान के अनुसार, ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट-चेक) और आईपीडी (इन-पेशेंट डिपार्टमेंट) में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों की वास्तविक समय की निगरानी स्वास्थ्य सुविधाएं एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा की जाती हैं.

यह आईडीएसपी-आईएचआईपी डेटा इंगित करता है कि जनवरी में देश से तीव्र श्वसन बीमारी/इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (एआरआई/आईएलआई) के कुल 397,814 मामले सामने आए थे, जो इस साल फरवरी में थोड़ा बढ़कर 436,523 हो गए. मार्च के पहले नौ दिनों में यह संख्या 133,412 थी.

गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) से भर्ती के मामलों का संबंधित डेटा जनवरी में 7,041 मामले, फरवरी में 6,919 और मार्च के पहले नौ दिनों के दौरान 1,866 है.

मंत्रालय ने आगे बताया, “2023 में (28 फरवरी तक), कुल 955 H1N1 मामले सामने आए हैं. एच1एन1 के अधिकांश मामले तमिलनाडु (545) से सामने आए, इसके बाद महाराष्ट्र (170), गुजरात (74), केरल (42) और पंजाब (28) का नंबर आता है.”

(संपादन: कृष्ण मुरारी)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: यूनिकॉर्न की चमक फीकी, Startup सेक्टर की फंडिंग में विंटर चिल दौर के बीच ध्यान आकृष्ट कर रहे कॉकरोच


 

share & View comments