नई दिल्ली: कोरोनावायरस से संक्रमित बनारस घराने के शास्त्रीय गायक और पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा का रविवार को दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्य ने इसकी पुष्टि की है.
पंडित राजन मिश्र के लिए रविवार को कई लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर वेंटिलेटर मुहैया कराने के लिए गुहार लगाई. खबरें आ रही थीं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है.
पंडित राजन मिश्र बनारस घराने के प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायक थे. उनके भाई साजन मिश्र के साथ दोनों की मशहूर जोड़ी थी. भारतीय शास्त्रीय संगीत के ‘ख्याल ‘ स्टाइल में उनकी महारत थी. 1951 में जन्मे राजन मिश्र वराणसी में पले-बढ़े थे.
पंडित राजन मिश्र को पद्म भूषण, गंधर्व नेशनल सम्मान, संगीत नाटक अकादमी सम्मान और नेशनल तानसेन सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’
शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2021
लेखक और भारतीय शास्त्रीय संगीत के जानकार यतींद्र मिश्र ने कहा, ‘श्रद्धांजलि पंडित राजन मिश्र जी. बनारस सूना हुआ और बड़े रामदास जी और पंडित महादेव प्रसाद मिश्र की परम्परा का शिखर गायन, इस तरह अचानक रुक जाएगा, सोचना कष्ट से भर देता है.’
संस्कृति मंत्रालय ने भी पंडित राजन मिश्र के निधन पर दुख जताया है.
Extremely saddened to learn about unfortunate demise of Indian Classical Vocalist, Padma Bhushan #PanditRajanMisra Ji. Heartfelt Condolences to the departed soul and strength to the family members in this hour of bereavement. pic.twitter.com/GfsMlmu6En
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) April 25, 2021
उन्होंने कहा, ‘आदरणीय पंडित साजन जी और प्रिय रीतेश, रजनीश और स्वारांश को इस दुःख की घड़ी से उबरने में सम्बल मिले, यही कामना है.’
Heartbreaking news – Padma Bhushan Shri Rajan Mishra ji left us today. He died of Covid in Delhi . He was a renowned classical singer of the Benaras Gharana & was one half of the brother duo pandit Rajan Sajan mishra.
My condolences to the Family?
Om Shanti ?
— salim merchant (@salim_merchant) April 25, 2021
पंडित राजन मिश्र ने दुनियाभर के कई देशों में बनारस घराने के संगीत को पहुंचाया. जिसमें श्रीलंका, जर्मनी, फ्रांस, यूएसए, यूके, सिंगापुर, कतर, बांग्लादेश जैसे देश शामिल हैं.
Saddened to learn about the demise of Padma Bhushan Pandit Rajan Mishra ji due to COVID-19. My sincere condolences to the maestro’s family, students and followers. Om Shanti.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 25, 2021
Saddened to hear of Rajan Mishra’s passing. His music will endure. Here, to console ourselves and to salute his memory, is a wonderful Hamsadhvani from a 1988 concert, sung with his brother Sajan:https://t.co/TbAbfHuV1k
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) April 25, 2021
यह भी पढ़ें: फरवरी में 1 कोविड मरीज के अंतिम संस्कार से अब 85 तक- दिल्ली के इस श्मशान में लग रहा लाशों का ढेर