scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमडिफेंस'पाकिस्तान ने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया, सेना को खुली छूट दी गई': विदेश सचिव विक्रम मिस्री

‘पाकिस्तान ने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया, सेना को खुली छूट दी गई’: विदेश सचिव विक्रम मिस्री

शनिवार देर रात आयोजित एक प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान से उचित कदम उठाने का आह्वान किया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत द्वारा इस्लामाबाद के साथ चल रही सैन्य शत्रुता को समाप्त करने के लिए एक समझौते की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कई इलाकों में कई ड्रोन घुसपैठ करके इसका उल्लंघन किया.

शनिवार देर रात आयोजित एक प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान से उचित कदम उठाने का आह्वान किया और कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट दी गई है.

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ घंटों से भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच आज शाम को बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हो रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “यह आज पहले बनी सहमति का उल्लंघन है.”

उन्होंने कहा, “सशस्त्र बल इन उल्लंघनों का पर्याप्त और उचित जवाब दे रहे हैं और हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं.”

मिस्री ने आगे जोड़ा, “सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमाओं के उल्लंघन की किसी भी घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया : सरकारी सूत्र


 

share & View comments