नई दिल्ली: इस्लामाबाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए शनिवार दोपहर बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है.
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की खबर है. उन्होंने बताया कि पीर पंजाल इलाके में भी ड्रोन देखे जाने की सूचना है.
भारत और पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सोशल मीडिया पोस्ट से सामने आई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल” संघर्ष-विराम के लिए तैयार हो गए हैं.
हालांकि, शीर्ष सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परिणाम भारतीय और पाकिस्तानी पक्षों के बीच प्रत्यक्ष बातचीत का नतीजा है और इस्लामाबाद ने “बिना किसी शर्त के” इस पर सहमति जताई है.
ट्रंप के पोस्ट के बाद विदेश सचिव ने मीडिया को बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने दोपहर एक बातचीत के दौरान इस सहमति पर सहमति व्यक्त की.
मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक ने आज भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक को फोन किया.”
उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि वे भारतीय समयानुसार आज शाम पांच बजे से ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोक देंगे.”
यह भी पढ़ें: ‘भारत की ओर से अफगानिस्तान पर मिसाइल हमले के पाकिस्तान के दावे में कोई सच्चाई नहीं है’—तालिबान