scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशइमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे

इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे

पाकिस्तान के पीएम इमरान ने ट्वीट में लिखा, 'कश्मीर के स्वायत्ता की मांग को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत यूएनएससी भी मानता है. हम कश्मीरियों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पीएम इमराम खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाकर इसे तूल देने की कोशिश की है. खान ने रविवार सुबह कश्मीर से जुड़े 2 ट्वीट किए. इन ट्वीट में उन्होंने कश्मीर की स्वायत्ता का मुद्दा उठाया.

पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आज हम यौम-ये-इलहक-पाकिस्तान मना रहे हैं. इस दिन कश्मीर ने पाकिस्तान में शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया था. हम कश्मीरी लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं और स्वायत्ता के लिए उनके संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं.’

भारत ने पिछले साल जम्मू-कश्मी को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया था. इसे हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया. हालांकि, भारत के इन कदमों के बावजूद पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलापना बंद नहीं किया है.

पाकिस्तान के पीएम खान ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘कश्मीर के स्वायत्ता की मांग को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत यूएनएससी भी मानता है. हम कश्मीरियों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे, क्योंकि वे आईओजेके में हिंदुत्ववादी अतिवादी भारतीय सरकार के क्रूर और अवैध कदमों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. मुझे पता है कि अंत में न्याय मिलेगा.’

share & View comments