scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशइमरान खान कार्टून बनाने वालों के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं : राजनाथ

इमरान खान कार्टून बनाने वालों के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं : राजनाथ

राजनाथ सिंह ने शनिवार को मुंबई में माझगांव डॉक्स में भारत की दूसरी 'स्कॉर्पीन-क्लास अटैक' पनडुब्बी के शामिल होने के अवसर पर यह टिप्पणी की.

Text Size:

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश कर इमरान कार्टून बनाने वालों के लिए कंटेंट तैयार कर रहे है.

राजनाथ सिंह ने शनिवार को मुंबई में माझगांव डॉक्स में भारत की दूसरी ‘स्कॉर्पीन-क्लास अटैक’ पनडुब्बी के शामिल होने के अवसर पर यह टिप्पणी की.

राजनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे प्रगतिशील कदमों को जब वैश्विक समर्थन मिल रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दर-दर पर जाकर कार्टून बनाने वालों के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं. हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा ने भारत के एक महाशक्ति के रूप में उभरने को दर्शाया है. हमने देखा कि कैसे खचाखच भरे स्टेडियम में पीएम का स्वागत अमेरिका के शीर्ष नेताओं ने किया.

रक्षा मंत्री ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ असाधारण भूमिका निभाने के लिए भारतीय नौसेना की सराहना की.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि आज हमारी सरकार के मजबूत संकल्प और नौसेना के बेड़े में पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी के शामिल होने के साथ हम उसे और भी बड़ा झटका देने में सक्षम हैं.

share & View comments